Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत से जूझ रहे दिल्ली के 30 से ज्यादा इलाके, रात भर जागते हैं लोग

Delhi Water Shortage
X

दिल्ली में पानी की किल्लत

Delhi Water Crisis: दिल्ली के कई इलाकों के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें रातभर जागकर पानी का इंतजार करना पड़ता है। कई इलाकों में सुबह 4 बजे पानी आता है। इसके कारण लोग 2 बजे रात से ही लंबी लाइन लगाकर पानी का इंतजार करते हैं।

Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की समस्या लगातार गहराती जा रही है। कई इलाके ऐसे हैं, जहां पानी के लिए लोगों को रात-रात भर जागना पड़ता है। सुबह चार बजे से पानी की आपूर्ति होने के कारण लोगों को आधी रात को उठकर लाइन में लगना पड़ता है।

बता दें कि मोलड़बंद से सटे बदरपुर में बिलासपुर कैंप सी-डी ब्लॉक, हरि नगर, मीठापुर, ताजो पहाड़ी, मनभरी कुंज और उसके आसपास के इलाकों में पानी की समस्या है। इसके अलावा नांगलोई, ज्वालापुरी, निहाल विहार, पीरागढ़ी, उद्योग विहार और पश्चिम विहार समेत इसके आसपास के इलाकों में भी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इन इलाकों के लोगों को भी पानी के लिए रात भर जागना होता है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति होती है। बिलासपुर कैंप में तो मात्र चार ट्यूबवेल हैं, जिनके सहारे पानी की आपूर्ति होती है। पानी की कमी के कारण अक्सर लोगों में पानी भरने को लेकर झगड़े और बहस भी होती है।

इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से कई और इलाकों में भी पानी की किल्लत होने की जानकारी दी गई है। दिल्ली जल बोर्ड के दो प्रमुख वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वजीराबाद और चंद्रावल में जरूरी कच्चे पानी की आपूर्ति न हो पाने के कारण दोनों प्लांट्स में पीने वाले पानी की आपूर्ति कम हो गई है। इसके कारण इन दोनों प्लांट्स के जरिए जिन इलाकों में इन पानी की आपूर्ति की जाती है, वहां के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

इन WTP के कारण 20 से ज्यादा इलाकों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली कैंटोनमेंट, शक्ति नगर, कमला नगर, पहाड़गंज, NDMC क्षेत्र, करोल बाग, सिविल लाइंस, दिल्ली गेट, रामलीला ग्राउंड, WHO, राजघाट, CGO कॉम्प्लेक्स, हिंदू राव अस्पताल, मूलचंद, मजनू का टीला, ITO, डिफेंस कॉलोनी, जहांगीरपुरी, साउथ एक्सटेंशन, कश्मीरी गेट ISBT, ग्रेटर कैलाश समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत हो रही है। वहीं दिल्ली जल बोर्ड ने ये नहीं बताया है कि ये समस्या कब तक रहने वाली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story