Delhi Water Crisis: दिल्ली में गहराया जल संकट, इन 20 से ज्यादा इलाकों में कटौती की सूचना

Delhi Water Crisis: दिल्ली में भीषण गर्मी के बाद अब जल संकट गहराने लगा है। कुछ इलाकों में पीने के पानी की कमी होने लगी है, तो कुछ इलाकों में पीने के पानी की किल्लत हो सकती है। सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से सूचित किया गया कि जल स्तर औसत से कम लेवल पर पहुंच चुका है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को वजीराबाद बैराज पर यमुना का जलस्तर सामान्य से नीचे पहुंच गया। इस दौरान जलस्तर 674.5 फीट तक गिरने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति पर असर पड़ा। इससे वजीराबाद और चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर भी असर पड़ा। इसके कारण उत्तर, मध्य और पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति 25-30 फीसदी प्रभावित हुई।
'जितना पानी चाहिए, उतना नहीं मिल पा रहा'
उत्तरी दिल्ली रेजिडेंट्स वेलफेयर फेडरेशन के प्रमुख अशोक भसीन ने इस बारे में कहा कि उत्तरी दिल्ली के बड़े हिस्से में लोगों को जितना पानी मिलना चाहिए, उतना नहीं मिल पा रहा है। पानी का दबाव कम है। सप्लाई के पानी को घटाकर आधा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली जल बोर्ड ने आरडब्ल्यूए को पहले से इस बारे में चेतावनी नहीं दी थी। इसके कारण रोशनारा रोड, सब्जी मंडी, बड़ा हिंदू राव और मलकागंज समेत तमाम इलाकों से पानी की शिकायतें मिल रही हैं। हिंदू राव अस्पताल के पास के जलाशयों को पिछले दो दिनों से नहीं भरा गया है।
दिल्ली जल बोर्ड ने दिया ये अलर्ट
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि दिल्ली में 9 WTP हैं। इसके माध्यम से 1000 MGD पानी की आपूर्ति रोजाना करने का लक्ष्य रखा गया है। पानी की किल्लत का सामना शुक्रवार से करना पड़ रहा है। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि चंद्रावल और वजीराबाद डब्ल्यूटीपी का जलस्तर गिरने के कारण इससे जिन इलाकों में जलापूर्ति की जाती है, वहां पानी की कमी होने की संभावना है।
इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत
शक्ति नगर, पटेल नगर, प्रेम नगर, बलजीत नगर, इंद्रपुरी, कमला नगर, करोल बाग, सिविल लाइंस, आजादपुर, पंजाबी बाग, शालीमार बाग, कश्मीरी गेट, मजनू का टीला, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, तिमारपुर, गुलाबी बाग, एसएफएस फ्लैट्स, मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी और इसके आसपास के इलाकों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।
