Delhi Water Bill: दिल्ली में पानी के बिल से मिलेगी राहत! जल्द आएगी ये खास स्कीम, लाखों लोगों को होगा फायदा

Delhi water bill relief
X

दिल्ली में पानी पानी के बिलों से मिलेगी राहत।

Delhi Water Bill: दिल्ली जल बोर्ड की हाल ही में बैठक हुई है, जिसमें कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा पानी बिल के लिए माफी योजना भी तैयार की गई है, जिसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। इसको लेकर मंत्री प्रवेश वर्मा ने जानकारी दी।

Delhi Water Bill Scheme: राजधानी दिल्ली में पानी के भारी बिलों से परेशान जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार अगले कुछ महीनों में जल बिल माफी योजना लेकर शुरू करने वाली है। इसके तहत पुराने घरेलू और सरकारी जल बिलों पर विशेष छूट दी जाएगी। इस योजना के लागू होने तक किसी का भी वाटर कनेक्शन कट नहीं किया जाएगा। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि इस योजना को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

दिल्ली जल बोर्ड अपने बिलिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर रहा है, जो कि अगले 2-3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि घरेलू और सरकारी कैटेगरी के लिए लेट पेमेंट सरचार्ज में 100 फीसदी छूट देने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पानी बिल माफी योजना लागू होने के बाद सभी को सिर्फ एक मौका दिया जाएगा, जिसके तहत वे अपना बिल सेटलमेंट करा सकते हैं।

कैसे मिलेगी बिल से राहत?

जानकारी के मुताबिक, पानी बिल से राहत के लिए उपभोक्ताओं को कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली जल बोर्ड का सॉफ्टवेयर अपग्रेड होने के बाद तय मानकों के अनुसार बिर पर छूट दी जाएगी। इसके बाद जो बिल आएग, उसे पेमेंट उपभोक्ताओं को करना होगा। हालांकि एक बात साफ कर दी गई है कि जब यह स्कीम लागू नहीं होगी, तब तक किसी के घर करे पानी का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।

इन प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।

  • दिल्ली जल बोर्ड ने वजीराबाद जल परियोजना को एशियन विकास बैंक (ADB) की फंडिंग से दोबारा शुरू करने की अनुमति दी है। इसके परियोजना से नॉर्थ और नॉर्थ-वेस्ट में दिल्ली के लगभग 30 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा। इसमें बुराड़ी, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, मॉडल टाउन, लॉरेंस रोड, शकूर बस्ती, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, अवंतिका, शास्त्री नगर और पीतमपुरा के इलाके शामिल हैं। मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि साल 2013 में 2,433 करोड़ रुपए की यह परियोजना बनाई गई थी। लेकिन जुलाई 2020 तक टेंडर जारी नहीं हुआ, जिससे ADB ने फंड नहीं दिया। अब एक बार से ADB से फंड लेने पर सहमति बन गई है। इस परियोजना का मकसद है कि पानी के नुकसान को कम करना और 24 घंटे पानी सप्लाई सुनिश्चित करना। सोनिया विहार में ग्रुप ऑफ कॉलोनियों के लिए सीवरेज नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसके तहत 66 किमी लंबा सीवरेज नेटवर्क बिछाया जाएगा, जिससे 5.56 MGD गंदा पानी सोनिया विहार के 7 MGD STP में शुद्ध किया जाएगा। इस योजना से लगभग 2.34 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। साथ ही यमुना नदी में प्रदूषण में भी कमी आएगी। इस प्रोजेक्ट पर कुल 69.97 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
  • इसके अलावा हसनपुर में ग्रुप ऑफ कॉलोनियों के लिए सीवरेज नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इस परियोजना के तहत 50 किमी का सीवरेज नेटवर्क बिछाया जाएगा, जिससे लगभग 44,000 लोगों को लाभ मिलेगा। इसके सीवरेज नेटवर्क के जरिए 6 MLD डिस्चार्ज पकड़ा जाएगा, जिसे प्रस्तावित 6 MLD DSTP हसनपुर में ट्रीट किया जाएगा। इसकी कुल लागत 51.43 करोड़ रुपए है। इसमें 8 गांव (खरखरी नाहर, खरखरी जटमल, खरखरी रोंड, पंडवाला कलां, पंडवाला खुर्द, हसनपुर, असालतपुर, दौलतपुर) और 2 अनाधिकृत कॉलोनियां (श्री हंस नगर और हंस नगर – मटियाला विधानसभा) आती है।
  • दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में DDA, और भूमि विकास एजेंसियों की पानी सप्लाई और सीवर योजनाओं की मंजूरी दी गई है, जिससे आम जनता को कोई परेशानी न हो।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story