Delhi Govt: दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, हर जिले में दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए बनेंगे हॉस्टल

दिल्ली के हर जिले में दृष्टिबाधित छात्राओं के हॉस्टल बनाने की योजना।
Delhi Govt Scheme: दिल्ली सरकार दृष्टिबाधित छात्राओं को ध्यान में रखते हुए एक योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत दिल्ली के हर जिले में एक ऐसा हॉस्टल बनाया जाएगा, जिसमें केवल कॉलेज में पढ़ने वाली दृष्टिबाधित छात्राएं ही रहेंगी। दिल्ली सरकार के समाज एवं कल्याण मंत्री इंद्राज सिंह ने गुरुवार को बताया कि सरकार इस योजना पर काम कर रही है। उन्होंने नजफगढ़ में एक आवासीय स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान इसकी जानकारी दी।
इस दौरान मंत्री इंद्राज ने दिल्ली की पिछली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की लापरवाही की वजह से पूरी दिल्ली में कई स्कूल और कॉलेजों के छात्रों के लिए बने छात्रावास बंद कर दिए गए थे। इस बीच उन्होंने स्थानीय लोगों और अधिकारियों से छात्राओं के लिए आवासीय और विभिन्न शैक्षिक कल्याण योजनाओं को लेकर बात की। मंत्री इंद्राज ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर में भी 'आप' के कार्यकाल में नियमों का उल्लंघन होता था।
'सरकार का ध्यान वंचित वर्ग पर'
मंत्री रविंद्र इंद्राज ने आगे कहा कि सरकार का ध्यान समाज के वंचित वर्गों के बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और आवासीय वातावरण सुनिश्चित करने पर है। सरकार स्टूडेंट्स की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पुराने बंद पड़े छात्रावासों को फिर से खोलेगी। इसके अलावा नए छात्रावास बनाने के लिए भी सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि 'सेवा पखवाड़ा' के दौरान तिमारपुर में कॉलेज में पढ़ने वाली दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए एक छात्रावास का उद्घाटन किया गया था।
फिर से खुलेगा संस्कार आश्रम
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने बताया कि सरकार दिल्ली के दिलशाद गार्डन में स्थित संस्कार आश्रम दोबारा से खोलेगी। इसके साथ ही राज्य के हर जिले में दृष्टिबाधित कॉलेज छात्राओं के लिए एक हॉस्टल खोलने का योजना पर काम किया जा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
