Airline Job Scam: दिल्ली में फर्जी एयर इंडिया Vistara जॉब रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Delhi News Hindi
X

दिल्ली में विस्तारा जॉब रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार। 

Delhi Vistara Airline Job Scam: दिल्ली पुलिस ने फर्जी एयरलाइन जॉब घोटाले मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Delhi Vistara Airline Job Scam: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरलाइन में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फेक जॉब रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड रोहित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, फर्जी लेटर, क्यूआर कोड और डिजिटल सबूत बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करके इसके दूसरे साथियों के बारे में पता लगाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के शाहदरा की रहने वाली पीड़िता रितु सिंह ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस पूछताछ में रितु ने बताया कि उनके फोन पर careers@airvistara.com नाम की ई-मेल आई थी। ई-मेल में एयरवेज विस्तारा में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। पीड़िता ने आगे बताया कि ईमेल के बाद उसे एक मोबाइल नंबर से कॉल और मैसेज आए थे, जिसमें जॉब का लालच दिया गया था। पीड़िता ठगों के झांसे में आ गई और आरोपियों ने प्रोसेसिंग फीस, यूनिफॉर्म के नाम पर पैसे ठग लिए।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), तकनीकी सर्विलांस और डिजिटल फुटप्रिंट्स की मदद से आरोपी की लोकेशन को ट्रेस कर लिया, जिसके बाद टीम ने गाजियाबाद पहुंचकर आदित्य वर्ल्ड सिटी से 35 साल के रोहित मिश्रा गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं केस

पुलिस ने रेडमी मोबाइल फोन, ठगी में इस्तेमाल किया गया बैंक अकाउंट, ‘AIR VISTARA’ नाम से बना व्हाट्सऐप प्रोफाइल और कंपनी का लोगो, कई क्यूआर कोड, फर्जी LOI (लेटर ऑफ इंटेंट) और दूसरे फर्जी डॉक्यूमेंट्स बरामग कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि रोहित मिश्रा पहले भी धोखाधड़ी के मामले में शामिल रह चुका है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच में धोखाधड़ी और जालसाजी के कई मामले दर्ज हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story