Delhi Visiting Places: दिल्ली में बच्चों संग जरूर घूमें ये जगह, आपकी छुट्टियों में भर जाएगा रंग

X
दिल्ली में घूमने की जगह।
Delhi Visiting Places: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और घूमने जाने का मन बना रहे हैं, तो आप दिल्ली की इन जगहों पर जा सकते हैं। ये जगह बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद पसंद आने वाली हैं।
Delhi Visiting Places: दिल्ली में मौसम सुहाना हो गया है। ऐसे में हर दूसरा इंसान घर में रहकर आराम करना चाहता है। हालांकि छुट्टियों में बच्चों को घूमने का मन करता है। अगर आपके बच्चे भी दिल्ली में घूमना चाहते हैं। अगर वे हर बार पार्क और मॉल में घूमकर बोर हो गए हैं, तो आप उन्हें दिल्ली के कुछ अच्छे पार्क और जगहों पर घुमा सकते हैं।
ये जगह बेहद खूबसूरत हैं और फोटोशूट कराने वाले लोगों को यहां पर काफी मजा आने वाला है। आप यहां पर बच्चों के साथ ही पार्टनर साथ भी जा सकते हैं। यहां आप अपने दोस्तों, परिवार, बच्चों और पार्टनर के साथ सुकूनभरी शाम बिता सकते हैं।
अमृत उद्यान का बनाएं प्लान

आप बच्चों और पार्टनर को लेकर राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान घूमने जा सकते हैं। 16 अगस्त से 14 सितंबर तक मानसून में पब्लिक के लिए अमृत उद्यान खुला हुआ है। यहां पर आपको मानसून के समय सुंदर फूल और गार्डन के नजारों के साथ सुकून मिलेगा। अगर आप जाने का मन बना चुके हैं, तो गेट नंबर-35, नॉर्थ एवेन्यू की तरफ से एंट्री होगी। अमृत उद्यान में एंट्री के लिए पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे। आपको केवल बुकिंग करानी होगी। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ये अमृत उद्यान खुला रहता है।
पुराने किले के पास करें बोटिंग

दिल्ली के पुराने किले के पास आप अपने परिवार या दोस्त के साथ बोट राइड का मजा ले सकते हैं। वीकेंड पर इस जगह पर बहुत से विजिटर्स आते हैं। ये जगह आपके बच्चों और पार्टनर को काफी पसंद आने वाली है।
साइंस म्यूजियम जाकर करें आनंद

