Delhi: दिल्ली के रेस्टोरेंट पर आरोप...सूट-सलवार में नहीं दी कपल को एंट्री, जांच के आदेश

दिल्ली के रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़े पहनने के कारण कपल को नहीं मिली एंट्री।
Delhi Viral Video: दिल्ली के पीतमपुरा से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के एक कपल का दावा है कि पीतमपुरा स्थित एक रेस्टोरेंट में पारंपरिक भारतीय कपड़े पहनकर जाने के कारण उनको एंट्री नहीं दी गई। कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपल का दावा है, उन्हें सिर्फ इस वजह से रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी गई, क्योंकि उन्होंने सूट-सलवार और पैंट, टी-शर्ट पहना हुआ था। इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली के टूरिस्ट मंत्री कपिल मिश्रा ने संज्ञान लिया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़ों पर रोक का वीडियो सामने आया है। उन्होंने लिखा कि यह स्वीकार्य नहीं है। कपिल मिश्रा ने आगे लिखा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता ने संज्ञान लिया है। सीएम ने अधिकारियों को इस घटना की जांच करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कपल ने बताया कि उनके साथ यह घटना 3 अगस्त को हुई। कपल का दावा है कि रेस्टोरेंट वालों ने उन्हें भारतीय कपड़े पहने होने के कारण अंदर जाने से रोक दिया, जबकि छोटे कपड़े पहने हुए लोगों को अंदर जाने दिया। रेस्टोरेंट के बाहर कपल इसकी जानकारी दे रहे थे और कोई व्यक्ति उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कपल का कहना है कि उनके कपड़ों की वजह से उन्हें अपमानित किया गया।
एक्शन की मांग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों का कहना है कि ऐसे रेस्टोरेंट के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, जो देश के कल्चर के खिलाफ हैं। इसके अलावा कई लोगों का कहना है कि ऐसे रेस्टोरेंट को बंद करा देना चाहिए।
How can a restaurant in India
— MANOGYA LOIWAL मनोज्ञा लोईवाल (@manogyaloiwal) August 8, 2025
stop entry in India
for wearing an Indian wear…
Dear @KapilMishra_IND ji,
Please look into the matter.
pic.twitter.com/f1ueFvPIco
पहले भी आ चुके मामले
बता दें कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। सितंबर 2021 में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था, जहां पर एक रेस्टोरेंट ने महिला को साड़ी पहने होने के कारण अंदर जाने से रोक दिया था। महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें रेस्टोरेंट स्टाफ कह रहा था कि वो सिर्फ स्मार्ट कैजुअल्स को एंट्री देते हैं, जिसमें साड़ी नहीं आती है। उस दौरान भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा हुआ था।
