Water Crisis: दिल्ली के इन मॉल्स में पानी की भारी किल्लत, टैंकर सप्लाई बंद होने से हाहाकार

दिल्ली में पानी की किल्लत।
Water Crisis: इन दिनों दिल्ली के वसंत कुंज के नामी मॉल्स और कॉर्पोरेट दफ्तरों में पानी की भारी किल्लत है। वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल, डीएलएफ प्रॉमिनाड, डीएलएफ एंपोरियो, मारुति सुजुकी और एयरटेल जैसे बड़े कॉम्प्लेक्स में दो दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। प्राइवेट टैंकर सप्लाई अचानक बंद हो गई है, जिसके कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब हालात ये हैं कि इन मॉल्स और ऑफिस में केवल कुछ घंटों के लिए ही पानी बचा है।
बता दें कि वसंत कुंज के इन सभी कॉम्प्लेक्स की पानी की सप्लाई पूरी तरह से प्राइवेट टैंकरों पर निर्भर है, लेकिन दो दिनों से इन कॉम्प्लेक्स में पानी का एक भी टैंकर नहीं आया है। एंबिएंस मॉल प्रशासन ने इस बारे में जानकारी दी कि उन्हें रोजाना लगभग 25 से 30 टैंकर पानी की जरूरत पड़ती है। लगातार दो दिन की रुकावट के बाद अब रिजर्व टैंक खाली होने की कगार पर हैं।
वसंत कुंज कमर्शियल कॉम्प्लेक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कपूर ने इस बारे में कहा कि लगभग 9-10 साल पहले ये सभी कॉम्प्लेक्स बने थे। तब से ही यहां सरकारी पानी की काफी किल्लत है। सभी कॉम्प्लेक्स प्राइवेट टैंकर पर ही निर्भर रहना पड़ा है। अब टैंकर सप्लाई बंद कर दी गई है। हमारे पास का रिजर्व पानी शाम तक खत्म हो जाएगा।
एंबिएंस मॉल की तरफ से कहा गया कि अगर आज रात तक पानी नहीं मिला, तो कल सुबह मॉल को बंद रखना पड़ेगा। यहां लगभग 175 दुकानें हैं। 20 फूड कोर्ट हैं। 15 से ज्यादा रेस्टोरेंट हैं। पानी की कमी के कारण वॉशरूम और कैंटीन के हालात खराब हो चुके हैं।
इस पानी की किल्लत के कारण मॉल प्रबंधन और व्यापारी प्रतिनिधियों ने दिल्ली सचिवालय जाकर सरकार से पानी के लिए गुहार लगाई है। दिल्ली जल बोर्ड और सरकार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा। भविष्य में यहां पर पानी की नई पाइपलाइन भी डाली जाएगी। हालांकि वर्तमान समय में हालात बेहद खराब हैं।
