Bullet Train: नोएडा एयरपोर्ट तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 21 मिनट में पहुंच जाएंगें दिल्ली

Bullet Train in Noida
X

नोएडा में चलेगी बुलेट ट्रेन।

Bullet Train:दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड बुलेट ट्रेन को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके बनने के बाद नोएडा से दिल्ली पहुंचने में मात्र 21 मिनट का समय लगेगा।

Bullet Train: दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड बुलेट ट्रेन को अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ने वाली है। इसके कारण यात्री दिल्ली से एयरपोर्ट तक का 70 किलोमीटर लंबा सफर केवल 21 मिनट में पूरा कर पाएंगें। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सराय काले खां से चलने वाली बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन नोएडा सेक्टर-148 में बनेगा और दूसरा स्टेशन जेवर एयरपोर्ट के ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर (GTC) में अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। ट्रेन इस रूट पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के ऊपर बने एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ेगी और यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते एयरपोर्ट तक पहुंच जाएगी।

इस प्रोजेक्ट को लेकर नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड(NHSRCL) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के बीच इस कनेक्शन को लेकर सहमति बन चुकी है। अब इसे डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) में शामिल किया जाएगा।

वाराणसी तक चार घंटे में पहुंचने की तैयारी

बुलेट ट्रेन दिल्ली से वाराणसी तक कुल 816 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस रूट में प्रमुख स्टेशन सराय काले खां, नोएडा सेक्टर-148, जेवर एयरपोर्ट, मथुरा, आगरा, इटावा, लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज और वाराणसी होंने का अनुमान है। अभी यह दूरी सड़क मार्ग से 10 घंटे से ज्यादा समय में पूरी होती है, जबकि बुलेट ट्रेन से केवल 4 घंटे में ही पूरी हो जाएगी।

तीर्थ और पर्यटन स्थलों का होगा आसान सफर

इस ट्रेन के शुरू होने से अयोध्या के राम मंदिर, मथुरा, वृंदावन, काशी विश्वनाथ मंदिर, ताजमहल और पर्यटन स्थलों तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा। यात्रियों को लंबी दूरी की परेशानी से राहत मिलेगी और यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा।

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बनेगा ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर

नोएडा एयरपोर्ट को सभी तरह के ट्रांसपोर्ट नेटवर्क से जोड़ने के लिए ग्राउंड ट्रासपोर्टेशन सेंटर(GTC) बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यहां पर ही बुलेट ट्रेन का अंडरग्राउंड स्टेशन होगा। इतना ही नही, एयरपोर्ट को मेट्रो , नमो भारत(RRTS), यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली, मुंबई एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, एनएच-34, एनएच-91 और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे मार्गों से जोड़ा जाएगा।

रेलवे लाइन से भी जोड़ने की योजना

बुलेट ट्रेन के साथ-साथ नोएडा एयरपोर्ट को रेलवे से जोड़ने की योजना भी बनाई जा रही है। इसके लिए रुंधी से चोला तक 61 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इसी ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन और मालगाड़ियां चलेंगी। इस ट्रैक के लिए रिपोर्ट नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के मुख्य अभियंता को अगस्त में भेजी जा चुकी है। यह पहला एयरपोर्ट होगा, जो सीधे बुलेट ट्रेन से जुड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story