Delhi Murder Case: दिल्ली के उत्तम नगर में 2 नाबालिगों पर चाकू से हमला, 1 की मौत, एक घायल

A bloody incident in Delhi results in the death of a minor
X

दिल्ली में खूनी खेल एक नाबालिग की मौत

दिल्ली में रविवार शाम को उत्तम नगर इलाके में एक वारदात हुई। यहां आरोपियों ने 2 नाबालिगों पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे 1 की मौत हो गई और 1 की हालत अभी नाजुक है।

Delhi Murder Case: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक सनसनीखेज चाकूबाजी की घटना हुई है। इस हमले में 16 साल के एक लड़के की मौत हो गई। वहीं एक 17 साल का दूसरा लड़का गंभीर रूप से घायल है। उसका अस्पताल में इलाज हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रविवार शाम की है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को सोमवार को इस घटना की जानकारी दी गई। रविवार शाम करीब 7:49 बजे पीसीआर कॉल में आई कि उत्तम नगर में चाकूबाजी की वारदात हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक दोनों घायलों को स्थानीय लोग अस्पताल ले जा चुके थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल पहुंचकर पता चला कि घायलों में 17 साल का समीर मोहम्मद गंभीर रूप से जख्मी है और उसका इलाज चल रहा है। वहीं 16 साल के निजाम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने जांच की और सबूत जुटाए। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी

जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। इनकी पहचान सुमित उर्फ काना और निखिल उर्फ माथा के रूप में हुई है। दोनों को इस घटना में सीधे शामिल पाया गया। पुलिस का कहना है कि घटना में अन्य संदिग्धों की भूमिका भी हो सकती है, इसलिए उनकी तलाश जारी है। पूरी टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी आरोपी जल्द पकड़े जा सकें। यह घटना दिल्ली में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को उजागर करती है, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story