UPSC Aspirant Murder: हार्ड डिस्क में मिले 15 से ज्यादा गर्ल्स के अश्लील वीडियो... UPSC छात्र हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Delhi News Hindi
X

UPSC छात्र रामकेश मीणा हत्याकांड।

Ramkesh Meena Murder Case: UPSC छात्र रामकेश मीणा हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के फ्लैट से हार्ड डिस्क जब्त की है, जिसमें 15 से ज्यादा महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो हैं।

Ramkesh Meena Murder Case: दिल्ली में 32 साल के UPSC छात्र रामकेश मीणा हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतक के फ्लैट की छानबीन के दौरान हार्ड डिस्क बरामद की है, जिसमें मृतक की लिव इन पार्टनर समेत 15 से ज्यादा महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो पाए गए हैं।

फोरेंसिक टीम द्वारा इन वीडियो की अब जांच की जा रही है। ताकि इस बारे में खुलासा हो सके कि वीडियो लड़कियों की सहमति से रिकॉर्ड किए थे या किसी साजिश के तहत। आपत्तिजनक वीडियो बरामद हो जाने के बाद पुलिस ने संदेह जताया कि मृतक रामकेश मीणा महिलाओं को ब्लैकमेल करके उनका यौन शोषण करता था।

6 अक्टूबर को मिला था शव

पुलिस का कहना है कि मृतक रामकेश मीणा का लैपटॉप अभी बरामद नहीं हुआ है। फोरेंसिक टीम द्वारा हार्ड डिस्क के वीडियोज की जांच करवाई जा रही है, ताकि इन सभी महिलाओं की पहचान की जा सके। बता दें कि 6 अक्टूबर को दिल्ली के तिमारपुर इलाके के गांधी विहार में एक फ्लैट में रामकेश मीणा का आधा जला हुआ शव बरामद किया गया था।

शुरुआती जांच में पुलिस ने हादसे के तहत हुई मौत माना था। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता लगा कि प्लानिंग के तहत रामकेश की हत्या की गई थी। हत्या की वारदात को रामकेश की लिव-इन पार्टनर और उसके पूर्व प्रेमी ने अंजाम दिया था।

अमृता ने पुलिस को क्या बताया?

मृतक रामकेश की लिव इन पार्टनर का नाम अम्रता है, जिसकी उम्र 21 साल है। अम्रता BSC (फॉरेंसिक साइंस) की स्टूडेंट है। अमृता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और एक दोस्त के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अमृता ने बताया कि 4 महीने पहले वह रामकेश से मिली थी, इसके बाद दोनों लिव इन में रहने लगे।

अमृता ने बताया कि रामकेश ने सहमति के साथ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन मृतक ने धोखे से उसके कई अश्लील वीडियो और फोटो रिकॉर्ड किए थे। अमृता ने उसे वीडियो और फोटो डिलीट करने के लिए कहा था, लेकिन रामकेश ने मना कर दिया। इसके बाद अमृता ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।


अधिकारी रविंद्र सिंह यादव ने की पुष्टि

UPSC अभ्यर्थी रामकेश मीणा हत्याकांड को लेकर रविंद्र सिंह यादव बताया कि कि ब्लास्ट से पहले उसके घर तीन लोग आए थे, और उन्हें ढूंढने पर पता चला कि आरोपी लड़की और मृतक पहले दोस्त थे। अमृता हार्ड डिस्क ले गई, जिसमें उसे लगा कि उसके वीडियो या तस्वीरें हैं। हार्ड डिस्क में 15 से ज़्यादा महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो थे।

आरोपी लड़की ने पहले फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई की थी, क्योंकि उसमें उसकी पहले से ही रुचि थी। वो क्राइम पेट्रोल और ऐसी ही फिल्में देखा करती थी, इसलिए उसके दिमाग में परफेक्ट क्राइम का आइडिया था। आरोपियों ने ब्लास्ट इसलिए किया ताकि उनके फिंगरप्रिंट न छूटें और पुलिस उन तक न पहुँच पाए। आरोपी पिछले 1-2 महीने से मृतक से उसकी तस्वीरें मांग रहा था, लेकिन उसने नहीं दीं, और फिर उसने साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story