UPSC Aspirant Suicide: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्र ने की आत्महत्या, सामने आई ये वजह

UPSC aspirant suicide in old rajinder nagar
X

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC एसपिरेंट ने की आत्महत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

UPSC Aspirant Suicide: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक यूपीएससी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शनिवार शाम को उसका शव पंखे से लटका पाया गया।

UPSC Aspirant Suicide: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी कर 25 साल के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने कथित तौर पर अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मौत के लिए अकेला जिम्मेदार है। मृतक छात्र की पहचान तरुण के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जम्मू का रहने वाला था। वह दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र में किराए के मकान में रह रहा था।

पंखे से लटका मिला शव

पुलिस के मुताबिक, शनिवार (19 जुलाई) की शाम करीब 6:32 बजे राजेंद्र नगर थाने में सूचना मिली कि एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस की टीन मौके पर पहुंची, तो मृतक तरुण का शव चादर के सहारे पंखे से लटका मिला। इसकी जानकारी तब मिली, जब तरुण के पिता उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तरुण की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था।

इसके बाद तरुण के पिता ने मकान मालिक से संपर्क किया, जिसके घर में तरुण रह रहा था। मकान मालिक ने बगल के एक कमरे की दूसरी मंजिल पर जाकर बालकनी से देखा, तो पता चला कि तरुण का शव फंदे से लटका हुआ है। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, जिस घर में UPSC के छात्र ने सुसाइड किया, उसमें कुल 7 सिंगल कमरे हैं। इन सभी में UPSC के एसपिरेंट रहते हैं। घटनास्थल से पुलिस ने तरुण का मोबाइल बरानद किया है। मृतक का भाई गुरुग्राम रहते है, जिसे पुलिस ने सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story