DU VC Internship 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 'वाइस चांसलर' पार्ट-टाइम इंटर्नशिप के लिए आवेदन शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

दिल्ली विश्वविद्यालय VC इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू।
DU VC Internship 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से स्टूडेंट्स के लिए वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम (VCIS) के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस इंटर्नशिप को इसलिए शुरू किया गया है ताकि, स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ काम का अनुभव हासिल कर सके। इस स्कीम की सहायता से स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को अपने कॉलेज या विश्वविद्यालय में अपना कौशल सुधारने का मौका मिलेगा। इस स्कीम को डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर द्वारा शुरू किया गया है। इच्छुक स्टूडेंट्स इंटर्नशपि के लिए 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के तहत DU के सभी रेगुलर स्टूडेंट्स जो BA और MA की पढ़ाई कर रहे हैं, वह सभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स इस इंटर्नशिप के लिए योग्य नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि इस इंटर्नशिप के लिए करीब 200 स्टूडेंट्स को चुना जाएगा। हालांकि छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष की सिफारिश और कुलपति की मंजूरी के बाद, इस संख्या को बदला भी जा सकता है।
इंटर्नशिप की मुख्य विशेषताएं क्या है ?
- इंटर्नशिप में चयन स्टूडेंट्स को हर महीने ह 5,775 रुपये का वजीफा दिया जाएगा।
- यह इंटर्नशिप पार्ट टाइम होगी, जिसके तहत स्टूडेंट्स को सप्ताह में 8-10 घंटे काम करना होगा।
- इंटर्नशिप की अवधि केवल 6 महीने होगी, जिसे इसी साल नवंबर में शुरू किया जाएगा।
- इंटर्नशिप पूरी करने पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की ओर से स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
- जो स्टूडेंट्स पहले ही VCIS (समर/पार्ट-टाइम) इंटर्नशिप का लाभ ले चुके हैं, वह फिर से आवेदन नहीं कर सकेंगे
- योजना के तहत सामान्य इंटर्न को 5,000 रुपये ग्रीष्मकालीन इंटर्न को 10,000 रुपये हर महीने मिलेगा। बताया जा रहा है कि वजीफा हर साल 5% बढ़ाया जाएगा।
कैसे करें आवेदन ?
- स्टूडेंट्स को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- इसे लेकर विश्वविद्यालय की ओर से एक गूगल फॉर्म उपलब्ध कराया गया है।
- आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को https://forms.gle/NqG4Fx4JqTxRgHn8 का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स https://dsw.du.ac.in/ की वेबसाइट पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करके सीधे फॉर्म तक पहुंच सकते हैं।
- स्टूडेंट्स को आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी और नियमित अपडेट्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की आधिकारिक वेबसाइट http://dsw.du.ac.in का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
