Delhi University Vacancy 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की निकली भर्ती, बिना NET मिलेगी नौकरी, कैसे करें अप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर की भर्ती।
Delhi University Vacancy 2025: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती योजना के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विभागों में शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्टूबर से डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.du.ac.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी इस भर्ती योजना के तहत कुल 56 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद शामिल हैं। मैनेजमेंट स्टडीज डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर के 23 और प्रोफेसर के 12 पद भरे जाएंगे। इसी तरह फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर के 8 और प्रोफेसर के 7 पद, सोशल वर्क में एसोसिएट प्रोफेसर के 4 और प्रोफेसर के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर अलग-अलग योग्यता तय की है। अगर आप एसोसिएट प्रोफेसर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छे रिकॉर्ज के साथ पीएचडी की डिग्री संबंधित विषय में होनी चाहिए। साथ ही मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55 फीसदी नंबर होने चाहिए। इसके अलावा कम से कम 8 सालों टीचिंग/रिसर्च का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।
वहीं, अगर आप प्रोफेसर पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित विषय में पीएचडी किया होना चाहिए। इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर/रिसर्च के तौर पर 10 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। खास बात है कि अगर उम्मीदवार ने एनईटी नहीं किया है, तो भी अप्लाई कर सकता है।
कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर 'Jobs and Opportunities' सेक्शन में 'Work with DU' पर जाएं।
- यहां पर संबंधित भर्ती में 'Apply Online' पर क्लिक करें।
- इसके बाद फार्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करके सब्मिट कर दें।
- इसके बाद आवेदन का फॉर्म डाउनलोड करके रख लें।
कितनी मिलेगी सैलरी?
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मेरिट बेस पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, जिसके बाद चुने गए अभ्यर्थियों को प्रेजेंटेशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को एसोसिएट प्रोफेसर के लिए एकेडमिक पे-लेवल 13ए और प्रोफेसर के लिए एकेडमिक पे-लेवल 14 के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।
वहीं, आवेदन शुल्क की बात करें, तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये अप्लाई फीस देनी होगी। इसके अलावा ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/महिला उम्मीदवारों को 1,500 रुपये, एससी/एसटी को 1,000 रुपये और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
