DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2025 की CSAS की दूसरी लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

दिल्ली यूनिवर्सिटी की CSAS की दूसरी लिस्ट जारी
DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सोमवार को कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (CSAS) के माध्यम से स्नातक प्रवेश के लिए लिस्ट जारी कर दी। वहीं दूसरी सूची आज शाम 5 बजे जारी होने वाली थी। अगर किसी उम्मीदवार ने दूसरे राउंड में यूजी प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है, तो वे admission.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि डीयू ने 24 जुलाई (शाम 5 बजे) और 25 जुलाई (शाम 5 बजे) के बीच छात्रों द्वारा दिए गए अपडेट के आधार पर लिस्ट तैयार की गई है। आज सीट स्वीकृति के बाद छात्र 1 अगस्त, 2025, शाम 5 बजे तक प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
डीयू यूजी प्रवेश 2025 की सीट आवंटन के लिए दूसरी सूची जारी होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को 28 जुलाई को शाम 5 बजे से 30 जुलाई को शाम 4:59 बजे तक अपनी आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा। सीट स्वीकृति के बाद, संबंधित कॉलेज 31 जुलाई तक आवेदनों को स्वीकृत और सत्यापित करेंगे। तय की गई समय सीमा तक ऑनलाइन माध्यम से भुगतान न करने वालों की आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी।
अगर आप भी अपनी सीट चेक करना चाहते हैं, तो
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- admission.uod.ac.in पर जाएं
- इसके बाद यूजी प्रवेश पोर्टल पर क्लिक करें।
- अब यहां पहुंचकर उम्मीदवारों को डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा।
- यहां स्क्रीन पर आपको सीएसएएस दूसरी आवंटन सूची दिखाई देगी।
- डीयू सीएसएएस द्वितीय आवंटन सूची डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।
सीट मिल गई है तो क्या करें?
- अगर आपको सीट मिल गई है, तो 28 जुलाई शाम 5 बजे से 30 जुलाई शाम 4:59 बजे के बीच ऑफर स्वीकार करें।
- कॉलेज 31 जुलाई तक आपके आवेदन की जांच और अनुमोदन करेंगे।
- ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त (शाम 4:59 बजे) तक है।
बता दें कि इस पूरी प्रक्रिया के बाद अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो सीट आवंटन के और राउंड भी हो सकते हैं। अपडेट के लिए नियमित रूप से दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।
