DU Student Sneha Debnath Death: डीयू स्टूडेंट स्नेहा देबनाथ का यमुना में मिला शव, 6 दिन से थी लापता

Sneha Debnath Dead Body
X

 DU स्टूडेंट स्नेहा देबनाथ का यमुना नदी में मिला शव।

DU Student Sneha Debnath Death: DU स्टूडेंट स्नेहा देबनाथ का शव पुलिस ने यमुना नदी से बरामद किया है। पुलिस पिछले कुछ दिनों से स्नेहा की तलाश में जुटी थी।

Sneha Debnath Death: दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट 19 साल की स्नेहा देबनाथ का शव यमुना नदी से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि स्नेहा त्रिपुरा के सबरूम की रहने वाली थी। स्नेहा साउथ दिल्ली के महरौली में पर्यावरण कॉम्प्लेक्स इलाके में रहती थी। पिछले 6 दिन से वह लापता थी। शुरुआती मामला गुमशुदगी का बताया गया था, लेकिन स्नेहा का शव मिलने से इस मामले में नया मोड़ आ गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

7 जुलाई को हुईं थी लापता

जानकारी के मुताबिक, 7 जुलाई को स्नेहा लापता हो गईं थी। रविवार की शाम को पुलिस ने उनका शव गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे यमुना नदी से बरामद किया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में महरौली थाने में केस दर्ज किया गया है।

आखिरी बार मां को किया था फोन

साउथ दिल्ली के DCP अंकित चौहान का कहना है कि स्नेहा देबनाथ B.SC की स्टूडेंट थी और वह आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ती थी। जांच में सामने आया है कि स्नेहा ने आखिरी बार 7 जुलाई को सुबह करीब 5.56 बजे अपनी मां को फोन किया था। ऐसा कहा जा रहा है कि स्नेहा ने फोन करके अपनी मां से कहा था कि वह अपनी एक दोस्त से मिलने सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाएगी। फिर उसका फोन बंद हो गया। स्नेहा के परिवार ने पता करने के लिए उसकी दोस्त को फोन किया, तो उसने बताया कि स्नेहा उससे मिलने आई ही नहीं।

कैब ड्राइवर ने क्या बताया ?

पुलिस का कहना है कि स्नेहा की आखिरी लोकेशन मजनू का टीला में सिग्नेचर ब्रिज पर मिली थी। पुलिस ने जब कैब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने स्नेहा को 7 जुलाई को सिग्नेचर ब्रिज पर ड्रॉप किया था।

सुसाइड नोट बरामद

पुलिस ने दिल्ली स्थित स्नेहा के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, स्नेहा ने नोट में लिखा है, 'मैं खुद को नाकाम और बोझ समझती हूं। इस तरह जीना अब बर्दाश्त नहीं हो रहा। मैंने सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर जान देने का फैसला किया है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है, यह मेरा अपना फैसला है।'

दोस्तों ने क्या बताया ?
पुलिस पूछताछ में स्नेहा के दोस्तों ने बताया कि वह एक होनहार और महत्वाकांक्षी लड़की थी, लेकिन पिछले कुछ महीने से परेशान थी। दोस्तों का कहना है कि 7 जुलाई को अपनी मां से बात करने के बाद, वह अपने साथ कोई सामान लिए बिना ही घर से चली गई थी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि स्नेहा ने पिछले 4 महीने से अपने अकाउंट से पैसे नहीं निकाले थे।

परिवार ने लगाया आरोप
मृतका के परिवार का आरोप है कि सिग्नेचर ब्रिज पर CCTV कैमरे चालू नहीं थे। स्नेहा के परिवार और दोस्तों ने आरोप लगाया कि घटना वाले दिन सिग्नेचर ब्रिज और उसके आसपास कोई भी CCTV कैमरा चालू नहीं था। परिवार का यह भी कहना है कि सिग्नेचर ब्रिज पर अक्सर आत्महत्या के मामले सामने आते रहते हैं। इसके बावजूद भी पुल पर या आस-पास के इलाकों में एक भी CCTV ठीक से कैमरा काम नहीं करता। परिजनों का यह भी कहना है कि यह एरिया 4-5 अलग-अलग पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story