Acid Attack: दिल्ली एसिड अटैक केस में आया रेप का एंगल, पीड़िता का पिता गिरफ्तार, साजिश रचने का आरोप

Delhi News Hindi
X

एसिड अटैक मामले में पीड़िता का पिता गिरफ्तार।

Delhi Acid Attack Case: दिल्ली में एसिड अटैक मामले में नया मोड़ आ गया है। अब मामला साजिश का बताया जा रहा है। पीड़िता के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं।

Delhi Acid Attack Case: दिल्ली में डीयू की छात्रा पर एसिड अटैक मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि डीयू की छात्रा ने पिता के कहने पर झूठ बोला था, क्योंकि उसका पिता अपने खिलाफ रेप की शिकायत का बदला लेना चाहता था। अब पुलिस ने सोमवार को पीड़िता के पिता को गिरफ्तार कर लिया। जांच का एंगल भी बदल गया है।

पुलिस का कहना है कि पीड़िता के पिता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा है कि उसने झूठे एसिड अटैक की साजिश रची थी। ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी पिता ने अपनी बेटी को यह कहकर शामिल किया था, 'हमें बदनाम किया जा रहा है, अब सबक सिखाना जरूरी है।'

पिता ने रची झूठी कहानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपी अकील (पिता) ने कबूल किया है कि बेटी घर से टॉयलेट क्लीनर लेकर गई थी और खुद ही अपने हाथों पर डाला, ताकि एसिड अटैक दिखाया जा सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता ने इस पूरे मामले की झूठी कहानी रची थी। बेटी के साथ मिलकर आरोपी ने एसिड अटैक की झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी।

CCTV फुटेज से पता लगी सच्चाई

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि छात्रा ने जब दावा किया था कि उस पर तेजाब फेंका गया है, तब कथित आरोपी करोल बाग इलाके में था। CCTV फुटेज में खुलासा हुआ है कि संदिग्ध व्यक्ति उसी समय अपनी बाइक से फैक्ट्री इलाके में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस का कहना है कि CCTV और मोबाइल लोकेशन के सबूत लड़की और उसके पिता द्वारा लगाए आरोप से मेल नहीं खाते। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर सबूत का फॉरेंसिक टेस्ट किया जा रहा है, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।

गंभीर धाराओं में दर्ज होगा केस

पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा द्वारा डाला गया एसिड, टॉयलेट क्लीनर में इस्तेमाल होने वाला सामान्य एसिड था। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने कॉलेज जाते समय एसिड अपने साथ रखा था। पिता-पुत्री ने पहले से ही पूरे मामले की प्लानिंग कर ली थी। पुलिस द्वारा अब छात्रा और उसके पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। दोनों पर 'झूठा षड्यंत्र रचने' और 'आपराधिक साजिश' की धाराएं लगाई जा सकती हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी, ताकि मामले में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

अधिकारी रवींद्र सिंह यादव ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने कहा, 'जांच के दैरान यह कहानी काफ़ी हद तक झूठी निकली। जिन लोगों पर आरोप लगाया गया था, वे वहां मौजूद ही नहीं थे। यह केवल एक साज़िश के तहत किया गया था और इसका उद्देश्य लड़की के पिता को एक मामले से बचाना था। हमने अकील खान (लड़की के पिता) को यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।'

पता चला है कि पीड़िता के पिता पर दो दिन पहले एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था और यह सब उस महिला के पति को फंसाने के लिए किया गया था। शिकायत में महिला के पति और लड़की के दो रिश्तेदारों के नाम थे।

उन रिश्तेदारों से ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है, और एक प्लॉट के विवाद में उन्होंने एक महिला पर तेज़ाब फेंक दिया। जिसका उस प्लॉट पर मालिकाना हक है। यह एक साजिश के तहत किया गया था और इसका उद्देश्य लड़की के पिता को उस मामले से बचाना था, हमने अकील खान (लड़की के पिता) को यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल के आरोप में गिरफ्तार किया है... उन्होंने उस पति की पत्नी का भी शोषण किया जिसका नाम शिकायत में उल्लेख किया गया था। लड़की का इलाज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story