Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में निकली प्रोफेसर की भर्ती, जानें कहां करें आवेदन और कितना मिलेगा वेतन

DU Assistant Professor Vacancy
X

डीयू में सहायक प्रोफेसर के लिए निकली भर्ती।

Delhi University: अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनना चाहते हैं, तो आज ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। बता दें कि डीयू ने 57 पदों पर सहायक प्रोफेसरों की भर्ती निकाली है।

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने का सपना देखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज में 57 पदों पर सहायक प्रोफेसरों की भर्ती निकली है। इस पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 1 लाख 82 हजार तक सैलरी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज में अलग-अलग विभागों में सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने का मन बना चुके हैं, तो बता दें कि आप इन पदों पर भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट rec.uod.ac.in पर जाना होगा। इन आवेदनों के जरिए 57 रिक्तियों को भरा जाएगा। इसके लिए सातवें केंद्रीय वेतन आयोग मैट्रिक्स के शैक्षणिक वेतन स्तर 10 के तहत वेतन दिया जाएगा। ये वेतन 57,700 से 1,82,400 रुपये तक है। इसके साथ ही अन्य स्वीकार्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है। इसमें बताया गया है कि आवेदन पत्र भरने से पहले डीयू और कॉलेज की वेबसाइटों पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। उसमें पात्रता मानदंड, योग्यता, प्रकाशन, अनुभव समेत तमाम दिशानिर्देश दिए गए हैं। सांकेतिक प्रोफार्मा पर भी ध्यान दें। इसके अलावा अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए, तो उसके लिए कॉलेज की आधिकारिक साइट चेक करें। आगे भी इन पदों से जुड़े सभी नोटिफिकेशन कॉलेज की वेबसाइट पर मिल जाएंगे।

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in है। वहीं श्यामलाल कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.shyamlal.du.ac.in है।

हाल ही में सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के सफर को मजेदार बनाने और सुविधा देने के लिए यू- स्पेशल बसों की शुरुआत की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story