DU SOL UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसओएल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल

DU के SOL UG में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
DU SOL UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में साल 2025-26 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। UG कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार DU के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
डीयू एसओएल में कई तरह के UG कोर्स उपलब्ध हैं। इनमें बीए, बीकॉम जैसे कई कोर्स शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह रजिस्ट्रेशन करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जरूर चेक करें।
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
डीयू एसओएल के UG कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किए गए हैं। इसके तहत उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या उसके बराबर के एग्जाम में पास होने के साथ ही कम से कम 45 फीसदी मार्क्स जरूरी हैं।
इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को अपनी वैलिड ID प्रूफ, कक्षा 10 और 12वीं के मार्कशीट की स्कैन की गई कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और EWS सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) जैसे डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे।
डीयू एसओएल में उपलब्ध कोर्स
डीयू एसओएल में कोई तरह के UG कोर्स उपलब्ध हैं। इनमें बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बीकॉम (ऑनर्स), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (FIA), बीए (ऑनर्स) इंग्लिश, बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम प्रोग्राम, बीए प्रोग्राम, बीए प्रोग्राम (कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ), बीए प्रोग्राम (मैथ्स के साथ), बीए प्रोग्राम (साइकोलॉजी के साथ), बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी शामिल हैं।
कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
डीयू एसओएल में UG कोर्स के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- डीयू एसओएल की ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाएं।
- यहां पर वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी डिटेल्स भरें और फिर सबमिट करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फिर रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट करें।
- पेमेंट करके सबमिट करने के बाद आपको कंफर्मेशन पेज मिलेगा। आप इसे डाउनलोड करके अपने पास सेव कर लें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
