Delhi University Ruckus: डूसू चुनाव से पहले डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज में बवाल, ABVP-NSUI के छात्र भिड़े

दिल्ली यूनिवर्सिटी में हंगामा।
Delhi University Ruckus: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव से पहले छात्रों के बीच हंगामा हो गया। दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट ऑफ यूनियन के छात्रों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि एबीवीपी के छात्रों ने पूर्वांचली छात्रों को पीटा है।
एनएसयूआई का दावा है कि एबीवीपी ने पूर्वांचल के छात्रों पर हमला किया। एनएसयूआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि एबीवीपी के लोगों को पूर्वांचल से इतनी नफरत है कि पूर्वांचल के चहेते नेता अजय राय के कार्यक्रम से पहले प्रोग्राम बिगाड़ने की कोशिश की। एबीवीपी ने एनएसयूआई के पूर्वांचल के साथियों के साथ मारपीट की।
'माहौल बिगाड़ने की कोशिश'
दरअसल, मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राज दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में पहुंचे। वहां पर उन्होंने छात्रों से मुलाकात की। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह चुनाव छात्रों के भविष्य का है। वहीं, एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच झड़प को लेकर उन्होंने कहा कि एनएसयूआई को लोगों का साथ मिलता देख एबीवीपी को बौखलाहट हो रही है। कांग्रेस नेता ने दावा किया एबीवीपी ने पूर्वांचल के छात्रों के साथ मारपीट की और उनके समर्थक का कपड़ा भी फाड़ दिया।
ABVP को पूर्वांचल से इतनी नफ़रत है कि पूर्वांचल के चहेते नेता अजय राय जी के कार्यक्रम से पहले, NSUI के पूर्वांचल के साथियों से मारपीट कर प्रोग्राम बिगाड़ने की कोशिश की।
— NSUI (@nsui) September 16, 2025
लेकिन याद रहे—मारपीट और गुंडागर्दी का जवाब अब छात्र अपने वोट से देंगे। pic.twitter.com/Yp3JuPrxX4
इससे पहले कांग्रेस नेता अजय राज ने एक वीडियो में कहा कि उनके दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहुंचने से पहले एबीवीपी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
18 सितंबर को डूसू चुनाव
बता दें कि 18 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इस साल एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए जोसलीन नंदिता चौधरी को मैदान में उतारा है। हालांकि देखना होगा कि डूसू चुनाव में कौन जीत हासिल करता है।
