Love Breakup based DU New Course: लव ब्रेकअप के ट्रामा से बाहर निकालेगा डीयू का यह कोर्स, मूवी कबीर सिंह-टाइटैनिक का भी रोल

Delhi University New Course: आज के समय में प्यार मोहब्बत और रिलेशनशिप आम बात हो गई है। हालांकि इन सब के बाद ब्रेकअप (Love Breakup) भी बेहद आम बात है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो ब्रेकअप के बाद बहुत टूट जाते हैं। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन एक नए कोर्स की शुरुआत करने की योजना बना रहा है।
इसी सत्र से शुरू होगा नया कोर्स
जानकारी के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय में 2025-26 शैक्षणिक सत्र से एक नए कोर्स की शुरुआत की जा सकती है। इस कोर्स का नाम का नाम 'नेगोशिएटिंग इंटिमेट रिलेशनशिप' होगा। इस कोर्स में 12वीं के बाद एक एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद दाखिला मिल सकेगा। यह कोर्स मनोविज्ञान विभाग की तरफ से शुरू किया जाएगा।
क्यों शुरू किया जा रहा कोर्स?
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय 2025-26 शैक्षणिक सत्र से ही इस नए कोर्स की शुरुआत करने की योजना बना रहा है। 'नेगोशिएटिंग इंटीमेट रिलेशनशिप' नाम के कोर्स में छात्रों को भावनात्मक जटिलताओं को समझने और स्वस्थ पारस्परिक संबंध बनाने में सक्षम बनने के लिए शिक्षा दी जाएगी। यह कोर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा। इस कोर्स में 12वीं के बाद एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद दाखिला मिल सकेगा।
इस कोर्स का उद्देश्य क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह चार क्रेडिट का कोर्स सभी ग्रेजुएट छात्रों के लिए होगा। 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों को रिश्तो में खतरे के संकेतों को पहचानने, भावनात्मक जटिलताओं को समझने और स्वस्थ परस्पर संबंध बनाने में सक्षम बनाना ही इस कोर्स के पीछे का उद्देश्य बताया है।
चार यूनिट में होगी पढ़ाई
जानकारी के अनुसार, इस कोर्स में चार यूनिट शामिल किए जाएंगे। इसमें दोस्ती और नजदीकी संबंधों का मनोविज्ञान, रिश्तो में खतरे के संकेत, स्वस्थ और दीर्घकालिक रिश्तों का निर्माण और प्रेम और कामुकता के सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स में हर हफ्ते तीन लेक्चर लिए जाएंगे और एक ट्यूटोरियल हिस्सा भी होगा।
कबीर सिंह और टाइटेनिक जैसी फिल्मों की हो सकती है समीक्षा
ट्यूटोरियल में मूवी समीक्षा, डेटिंग कल्चर व संबंधित अन्य मुद्दों पर ग्रुप डिस्कशन और सोशल मीडिया नेटवर्क विश्लेषण जैसे इंटरएक्टिव पॉइंट्स शामिल किए जाएंगे। इस पढ़ाई के दौरान कबीर सिंह और टाइटेनिक जैसी फिल्मों की समीक्षा की जा सकती है, ताकि प्रेम और संघर्ष की आलोचनात्मक जांच की जा सके। इस दौरान छात्र रोमांटिक पार्टनर के प्रति अपने प्यार का आकलन करने के लिए स्टर्न बर्ग के त्रिकोणीय प्रेम पैमाने के बारे में भी जान सकेंगे।
