DU College: पुरुष शौचालय को लेकर छिड़ा विवाद, कारवाई न होने पर महिलाओं ने की तोड़फोड़

पुरुष शौचालय को लेकर छिड़ा विवाद, कारवाई न होने पर महिलाओं ने की तोड़फोड़
X
DU College: दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज के मेन गेट पर पुरुष शौचालय था। कॉलेज की छात्राओं को इससे आपत्ति थी। उन्होंने कई बार इस मामले में प्रशासन और नगर निगम से शिकायत की। सुनवाई न होने पर उन्होंने शौचालय को खराब कर दिया।

DU College: दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज के मेन एंट्री गेट के सामने एक पुरुष शौचालय बना हुआ है। इसे हटाने के लिए प्रशासन को कई ज्ञापन सौंपे गए। हालांकि इस विवाद में कोई निर्णय नहीं लिया गया। अब ये विवाद निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। आपत्तियों और ज्ञापनों के बावजूद जब प्रशासन ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो शुक्रवार को एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के नेतृत्व में कॉलेज की छात्राओं ने ही शौचालय को प्रतीकात्मक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।

छात्राओं ने मिलकर पुरुष शौचालय को किया ध्वस्त

दैनिक जागरण के अनुसार, छात्राओं ने मिलकर पुरुष शौचालय में तोड़फोड़ की गई और उसकी रंगत बिगाड़ दी गई। इस मामले में जब महिलाओं से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि इस शौचालय की स्थिति उनकी निजता और मानसिक सुरक्षा को प्रभावित कर रही थी। साथ ही रोजाना शौचालय के पास से निकलना उन्हें असहज महसूस करा रहा था। कई बार कॉलेज में प्रवेश करते समय उन्हें ऐसे दृश्यों का सामना करना पड़ता था, जो उनकी गरिमा के प्रतिकूल था।

'असुविधाओं और असुरक्षा के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगी महिलाएं'

छात्राओं ने बताया कि एबीवीपी द्वारा इस विषय में कई बार कॉलेज प्रशासन और नगर निगम को ज्ञापन दिए गए थे। कई बार के प्रयासों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। जब शांतिपूर्ण तरीके से कोई सुनवाई नहीं हुई, तो मजबूरन इस तरह का निर्णय लेना पड़ा। छात्राओं ने सभी लोगों को एक संदेश दिया है कि अब अपनी असुविधाओं और असुरक्षा के खिलाफ महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी। स्थानीय नागरिकों और कॉलेज स्टाफ का भी एक बड़ा छात्राओं के साथ खड़ा नजर आया।

'सुनवाई न होने पर लिया गया फैसला'

कॉलेज छात्रसंघ की अध्यक्ष आयुषी शर्मा ने इस बारे में कहा कि हमने अपनी शांतिपूर्ण कोशिशों से कई बार प्रशासन का ध्यान खींचने की कोशिश की। हालांकि जब किसी ने हमारी बात पर गौर नहीं किया, तो हमने मजबूरन येपुरुष शौचालय तोड़ने का निर्णय लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story