Delhi Murder: दिल्ली के संगम विहार में लॉ स्टूडेंट की हत्या, चाची समेत नाबालिग गिरफ्तार

Delhi Murder Case
X

दिल्ली में लॉ स्टूडेंट की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Law Student Murder: दिल्ली के संगम विहार में लॉ स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Delhi Law Student Murder: दिल्ली के संगम विहार में आज 6 दिसंबर शनिवार को लॉ स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,मृतक की पहचन 27 साल के मोहम्मद इरशाद के तौर पर हुई है। मोहम्मद इरशाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में LLB फर्स्ट ईयर में पढ़ता था। पूरा मामला संगम विहार के नेब सराय थाने का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मोहम्मद इरशाद की मां का उसकी चाची रिहाना खातून के साथ घर के बाहर जमा कूड़े को लेकर विवाद हो गया था।

शोर सुनकर इरशाद बाहर आया और उसने मामले को संभालने की कोशिश की। लेकिन मृतक के चाचा मुबारक, उसके चचेरे भाई इश्तियाक और एक 15 साल के बेटे ने इरशाद पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद इरशाद घायल होकर मौके पर गिर गया, जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मृतक की बहनों ने क्या बताया ?

पुलिस पूछताछ में इरशाद की बहनों, हलीमा और नगमा ने बताया कि उनके परिवार का चाचा से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। लेकिन कूड़े को लेकर हुई बहस में आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला है, जिसमें झगड़े की पुष्टि हुई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story