Job Mela 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 8 अक्टूबर को लगेगा जॉब मेला, ये छात्र ले सकेंगे हिस्सा

दिल्ली यूनिवर्सिटी जॉब मेला 2025।
Delhi University Job Mela 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में 8 अक्टूबर को इंटर्नशिप और नौकरियों के लिए जॉब मेला का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन डीयू के नॉर्थ कैंपस स्थित इंडोर स्टेडियम (मल्टीपर्पज हॉल, गेट नंबर-2) में होगा। यह प्लेसमेंट और इंटर्नशिप मेले केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस मेले के जरिए छात्र सीधे उन कंपनियों से जुड़ पाएंगे, जिन्हें नौकरी के लिए युवाओं की तलाश है। इस जॉब मेले का मकसद है कि छात्रों को दुनिया के कामकाज से परिचित कराया जाए, जिससे उनके करियर को नई दिशा मिल सके।
जॉब मेला का आयोजन करने वाले लोगों का कहना है कि इस मेले में कई अलग-अलग कंपनियों हिस्सा लेंगी। ये कंपनियों छात्राओं को नौकरी और इंटर्नशिप दोनों उपलब्ध कराएंगी। इससे छात्र पढ़ाई के बाद अपने करियर शुरू करने के साथ ही दुनिया में नय अनुभव हासिल कर सकेगा।
सिर्फ ये लोग ले सकेंगे हिस्सा
दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित होने जा रहे जॉब मेला में हर कोई भाग नहीं ले सकता है। यह मेला सिर्फ दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी छात्रों के लिए खुला रहेगा। इसके अलावा डीयू से पास हो ग्रेजुएट हो चुके छात्र में जॉब मेला में शामिल हो सकेंगे। इससे यूनिवर्सिटी के पुराने छात्रों को भी मौका मिलेगा, जो अभी नौकरी की तलाश कर रहे हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
जॉब मेला में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन गूगल फॉर्म लिंक forms.gle/L4jGinuDVzhnoWa26 के जरिए आवेदन कर सकते हैं। जॉब मेला में शामिल होने के लिए 5 अक्टूबर से पहले ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऐसे में बिना देरी के फटाफट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
— University of Delhi (@UnivofDelhi) October 1, 2025
इस आयोजन के लिए खास तैयारियां भी की गई हैं। केंद्रीय प्लेसमेंट सेल ने इंटरव्यू की तैयारी, बायोडाटा निर्माण और समग्र रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए छात्र पुस्तिकाएं, प्रशिक्षण सत्र और वर्कशॉप भी आयोजित की। इससे छात्र डीयू जॉब मेला के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकेंगे, जिससे वह मेले में दिए जाने वाले मौके का लाभ उठा पाएंगे।
