Delhi University: डीयू में एडमिशन के समय देना होगा एफिडेविट, इन लोगों को भरना होगा 1 लाख रुपए का बॉण्ड

Delhi University
X

दिल्ली विश्वविद्यालय।

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों को एडमिशन के समय एफिडेविट देना और साथ ही डूसू चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए 1 लाख रुपए का मुचलका भरना अनिवार्य कर दिया है।

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडमिशन के समय छात्रों को हलफनामा देना अनिवार्य कर दिया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों (DUSU Elections) के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं।

इसके तहत स्पष्ट किया गया है कि छात्रों को एडमिशन के दौरान हलफनामा देना होगा, जिसमें उन्हें वादा करना होगा कि डूसू चुनावों के दौरान वे परिसर की दीवारों को गंदा नहीं करेंगें। इसके साथ ही विश्व विद्यालय प्रशासन वे डूसू चुनाव के दौरान नामांकन जमा कराते समय एक लाख रुपए का बॉन्ड जमा करना भी अनिवार्य कर दिया है। ये दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की तरफ से जारी किए गए।

क्यों लिया गया फैसला?

बता दें कि विश्वविद्यालय की तरफ से जारी किए गए ये दिशा-निर्देश अदालती आदेश, विभिन्न कानूनी प्रावधान और लिंगदोह समिति की सिफारिशों पर जारी किए गए हैं। डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेज और छात्रों से इन नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है।

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए मुचलका जमा करना अनिवार्य

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए इन दिशा निर्देशों के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने डूसू चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए 1 लाख रुपए का बॉन्ड जमा करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि अगर कोई उम्मीदवार या उसका समर्थक कॉलेज या यूनिवर्सिटी परिसर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो जमा की गई मुचलका राशि जब्त कर ली जाएगी।

सार्वजनिक संपत्ति को बचाने के लिए लिया गया फैसला

वहीं विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया है कि सार्वजनिक संपत्ति को गंदा होने से बचाने के लिए छात्रों को जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए रैगिंग विरोधी हलफनामे की तरह ही इस हलफनामे को भी शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story