DU UG Admission 2025:: डीयू में कब शुरू होंगे एडमिशन, CUET-UG 2025 के स्कोर पर होगा चयन, हेल्पलाइन एक्टिव

DU UG Admission
X

डीयू-यूजी एडमिशन।

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक छात्रों के एडमिशन के लिए CSAS की प्रक्रिया के फेज-1 की इस सप्ताह शुरूआत हो सकती है। जिन छात्रों ने 9 जून तक आवेदन कर दिया है, उनके लिए सुधार विंडो भी खोल दी गई है।

DU UG Admission 2025: सप्ताह के अंत तक दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) स्नातक दाखिले के लिए कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (CSAS) की प्रक्रिया का पहला चरण शुरू कर सकती है। हर बार की तरह इस बार भी CUET-UG 2025 के स्कोर के आधार पर ही छात्रों का चयन होगा। प्रक्रिया शुरू होने के बाद यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

बता दें कि पहले फेज की प्रक्रिया में कॉलेज और कोर्स की पसंद नहीं भरनी होती। इस फेज में मात्र बुनियादी जानकारी और डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करना होता है। पहले फेज में छात्रों को अपने CUET-UG रोल नंबर की मदद से लॉगइन करना होगा। इसके बाद वे अपनी पर्सनल डिटेल्स भर सकते हैं। इसमें शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी प्रमाण पत्र, EWS, PWS प्रमाण पत्र जैसी जानकारियां देनी होती हैं। इसके अलावा दूसरे दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी पोर्टल पर अपलोड करनी होती है।

सीयूईटी के स्कोर पोर्टल पर छात्र से जुड़ी जानकारियां अपलोड हो जाती हैं। हालांकि छात्रों को ये सुनिश्चित करना जरूरी होता है कि पोर्टल पर भरी हुई सभी जानकारियां सही तरीके से दर्ज हैं या नहीं? इसके आधार पर छात्र दूसरे फेज में कोर्स और कॉलेज की पसंद भर सकेंगे।

डीयू ने छात्रों के लिए सुधार विंडो खोल दी है। जिन छात्रों ने 9 जून तक PG और B.Tech में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिला लेने के आवेदन किया है, वे फॉर्म सही कर सकते हैं। ये सुविधा 10 जून की सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है और 12 जून की रात 11.59 बजे तक मिलेगी। इस दौरान छात्र अपने फॉर्म को चेक कर लें और अगर फॉर्म में किसी तरह की गलती मिलती है, तो उसे सुधार करें। छात्रों को ये मौका मात्र एक बार ही मिलेगा इसलिए सावधानीपूर्वक सुधार करें। हालांकि अगर कोई छात्र फॉर्म में श्रेणी के ऑप्शन को एडिट करना चाहता है, तो वे ऐसा नहीं कर पाएंगे।

अगर कोई छात्र एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का सामना करता है, तो दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की स्टूडेंट हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र ई-मेल ug@admission.du.ac.in की मदद से भी संपर्क कर सकते हैं। साथ ही 011-27666073 पर कॉल कर समस्या के समाधान के लिए बात कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story