Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय की बढ़ाई गई निगरानी, लगेंगे 700 से ज्यादा कैमरे

CCTV Camera Installation in DU
X

दिल्ली विश्वविद्यालय में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा।

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके बाद अब 24 घंटे कैंपस में निगरानी रखी जाएगी।

Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी अपग्रेड प्रोजेक्ट को लागू करने की योजना बना रहा है। सालों से लटका पड़ा ये प्रोजेक्ट अब हकीकत बनने जा रहा है। यूनिवर्सिटी ने लगभग 9 करोड़ रुपए का टेंडर पास कर दिया है। जल्द ही नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस, ईस्ट कैंपस और वेस्ट कैंपस में हर जगह कुल 700 से ज्यादा नए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। अब लड़कियां देर रात लाइब्रेरी से निकल सकेंगी। लड़के भी देर रात कैंटीन में बैठ सकेंगे। इस तर यूनिवर्सिटी के हर कैंपस के हर कोने पर नजर रखी जाएगी।

बता दें कि DU के इतने बड़े-बड़े कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन इनका हाल काफी बुरा है। 198 एकड़ में फैले नॉर्थ कैंपस में सिर्फ 25 कैमरे काम कर रहे हैं। ये कैमरे मात्र आर्ट्स फैकल्टी, सेंट्रल लाइब्रेरी और प्रॉक्टर ऑफिस के पास लगे हुए हैं। साउथ कैंपस 64 एकड़ में फैला है लेकिन यहां केवल 60 कैमरे लगे हुए हैं। वहीं 100 कैमरे नए भी लग रहे हैं। यहां के ओपन एरिया, गलियां, पार्किंग, गेट्स सब सीसीटीवी कैमरे से दूर हैं।

इस साल DUSU चुनाव के दौरान दिल्ली पुलिस ने 30 कैमरे अस्थायी तौर पर लगाए हैं। हालांकि चुनाव खत्म होने के बाद ये कैमरे भी बंद हो गए। वहां मौजूद पुराने कैमरे सालों से खराब पड़े हुए हैं। बीते कई सालों में DU कैंपस में जो घटनाएं हुईं, इसके बाद डीयू प्रशासन ने आनन-फानन में कैमरे लगाने का निर्णय लिया। 2024 में DUSU ऑफिस में तोड़फोड़ हुई लेकिन वहां कोई कैमरा न होने के कारण कोई फुटेज नहीं मिली। साल 2011 में एक लड़की की हत्या उसके कॉलेज के पास हो गई थी। इस केस में CCTV न होने के कारण जांच अटक गई।

लाल किले पर हुए विस्फोट के बाद जांच तेज हो गई है। ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों और देश की सुरक्षा के लिए ये फैसला लिया गया है। सालों से छात्र सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। आखिरकार अब सुरक्षा के मद्देनजर उनकी इस मांग को पूरा किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story