DU Advisory: फेस्टिव सीजन से पहले डीयू की एडवाइजरी, कैंपस में प्रोग्राम के लिए बनाए ये नियम

Delhi University Advisory
X

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की एडवाइजरी।

Delhi University Advisory: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने सभी कॉलेजों और हॉस्टलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि किसी भी आयोजन से 72 घंटे पहले दिल्ली पुलिस को सूचना देनी होगी।

Delhi University Advisory: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में किसी भी सभा, समारोह या प्रदर्शन के लिए 72 घंटे पहले पुलिस को सूचना देनी होगी। इसको लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) प्रशासन की ओर से बुधवार को एडवाइजरी जारी की गई। इसमें कहा गया कि डीयू के कॉलेज, हॉस्टल और संस्थान में किसी भी तरह के कार्यक्रम के संचालन के लिए नियमों का पालन करना जरूरी होगा। किसी भी आयोजन से पहले दिल्ली पुलिस को सूचना देनी होगी।

डीयू प्रशासन ने पूर्व में कॉलेजों में हुई घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह कदम हाईकोर्ट के आदेश के तहत दिल्ली पुलिस द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया और इस साल की शुरुआत में प्रॉक्टर कार्यालय से मिले गाइडेंस के बाद उठाया गया है। नीचे पढ़ें एडवाइजरी...

क्या हैं नए नियम?

डीयू प्रशासन की नई एडवाइजरी के अनुसार, नॉर्थ और साउथ कैंपस में जुलूसों, विरोध प्रदर्शनों, सभाओं, समारोहों और आयोजनों के साथ कोर्डिनेशन के लिए एक संपर्क अधिकारी (एलओ) नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा डीयू के कॉलेज, हॉस्टल या संस्थान किसी विशिष्ट आयोजन के लिए अलग एलओ नियुक्त कर सकते हैं।

एलओ का काम होगा कि वह स्थानीय पुलिस से सभी जरूरी जानकारियां साझा करे। इसमें कार्यक्रम का टाइम-टेबल, आयोजन की प्रकृति, वीवीआईपी की उपस्थिति, भीड़ का अनुमान प्रवेश के तौर-तरीके, आयोजन की रूपरेखा समेत अन्य सभी जानकारी शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर करनी होगी एडवाइजरी

डीयू की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि अगर कोई कॉलेज या हॉस्टल कोई प्रोग्राम करवाने जा रहा है, तो उसे सोशल मीडिया पर सारी जानकारी देनी होगी। इसमें प्रोग्राम के समय, एंट्री पास, ट्रैफिक व्यवस्था और एंट्री-एग्जिट गेट के बारे में पूरी जानकारी होगी। इसके अलावा कॉलेज परिसर के अंदर प्राथमिक चिकित्सा दल, एक स्थिर एम्बुलेंस और अग्नि सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी आपातकालीन उपायों को सुनिश्चित करना होगा। वहीं, अगर प्रोग्राम में वीआईपी आने वाले हैं, तो उनके लिए अलग से एंट्री-एग्जिट गेट का व्यवस्था की जानी चाहिए।

पहले हो चुकी घटनाएं

दरअसल, डीयू ने पूर्व में हुई घटनाओं से सबक लेते हुए एडवाइजरी जारी की है। साल 2022 में दिवाली उत्सव के दौरान, मिरांडा हाउस में एंट्री न मिलने वाले कई पुरुष छात्रों ने कथित तौर पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की थी। इसके अलावा कुछ छात्र कथित तौर पर बिना अनुमति के परिसर में प्रवेश करने के लिए कॉलेज की दीवारों पर भी चढ़ गए थे।

वहीं, दूसरी घटना में साल 2023 में कुछ पुरुष इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज (आईपीसीडब्ल्यू) की चारदीवारी फांदकर अंदर घुस आए थे। उन्होंने कॉलेज के वार्षिक उत्सव के दौरान छात्राओं को कथित तौर पर परेशान किया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story