Delhi Triple Murder: 'लड्डू में मिलाया धतूरा...,' दिल्ली के लक्ष्मी नगर ट्रिपल मर्डर केस में नया खुलासा

दिल्ली के लक्ष्मी नगर ट्रिपल हत्याकांड में नया खुलासा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Triple Murder Case: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में 5 जनवरी को एक शख्स ने अपने ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी थी। जिनकी हत्या की गई थी उनमें आरोपी की मां, बहन और छोटा भाई शामिल था। इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता ल गा है कि आरोपी ने पहलेअपनी मां, बहन और छोटे भाई को धतूरे का लड्डू खिलाया, उसके बादज मफलर से गला घोंटकर सभी की हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस मृतकों के परिजन के आरोपों के अलावा दूसरी थ्योरी की जांच करने में जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DCP अभिषेक धानिया का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि आरोपी यशवीर एक साइको है, हलांकि अब भी पुलिस उससे पूछताछ में लगी हुई है। बता दें कि यशवीर ने मां कविता (46), उसकी बहन मेघना (24) और छोटे भाई मुकुल (14) की हत्या कर दी थी। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम बीते दिन मंगलवार को करवाया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। तीनों का अंतिम संस्कार करनाल के गांव में किया जाएगा।
आरोपी ने पुलिस को क्या बताया ?
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मंदिर से धतूरा लेकर आया था, जिसे उसने लड्डू में मिला दिया था। आरोपी ने लड्डू मां, भाई और बहन को दो-दो दिए थे, जिसे खाने के बाद तीनों बेहोश हो गए। आरोपी ने बेहोश हो जाने के बाद तीनों का गला मफलर से घोंट दिया। पुलिस का कहना है कि शवों के पास से उन्हें सल्फास की गोलियों के दो पैकेट भी मिले हैं। आरोपी यशवीर ने दावा किया है कि हत्या करने के बाद वह सल्फास की गोलियां खाकर खुदकुशी करना चाहता था, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सका।
आरोपी के पिता धर्मवीर ने बहू पर भी लगाया आरोप
पुलिस पूछताछ में आरोपी यशवीर के पिता धर्मवीर का आरोप है कि इस हत्याकांड में इसके अकेले का हाथ नहीं है। धर्मवीर ने यशवीर की पत्नी सोनी पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शादी के समय 60 लाख की जमीन बेची थी। वहीं धर्मवीर के साले सपाल सिंह ने आर्थिक तंगी को नकारा है, उनका कहना है कि परिवार पैसेवाला था। परिजनों का कहना है कि यशवीर ने परिवार के खिलाफ जाकर 2019 में गैर बिरादरी की लड़की सोनी से प्रेम विवाह किया था।
2020 में परिवार के साथ यशवीर आया था दिल्ली
2020 में यशवीर अपनी पत्नी समेत परिवार को लेकर दिल्ली के लक्ष्मी नगर में किराये पर रहने लगा था। धर्मवीर ने कहा कि प्रेम विवाह के कारण वह घर पर काम आते थे, लेकिन अपने परिवार से फोन पर बात कर लेते थे और वह परिवार को पैसे भी भेजा करते थे। धर्मवीर का आरोप है कि हत्या से 1 दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी कविता, बेटी मेघना और बेटे मुकुल से फोन पर बात की थी, सभी खुश थे। लेकिन यशवीर ने पत्नी के चक्कर में पूरे परिवार की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस अब इस मामले में कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी यशवीर को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
