हादसा या लापरवाही!: दिल्ली में निर्माणाधीन मकान से बच्ची के ऊपर गिरा सरिया, हुई मौत, 4 गिरफ्तार

Delhi Jagatpuri Extension House under construction
X

दिल्ली के जगतपुरी एक्सटेंशन में निर्माणाधीन मकान।

Delhi Tragedy: दिल्ली के जगतपुरी एक्सटेंशन में निर्माणाधीन इमारत का सरिया गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने इमारत के मालिक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Delhi Tragedy: दिल्ली के शाहदरा जिले के जगतपुरी एक्सटेंशन में निर्माणाधीन इमारत से लोहे का सरिया गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में इमारत के मालिक नत्थू सिंह और निर्माण का काम कर रहे 3 मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई, जब 5 साल की बच्ची दुर्गा मंदिर से लौट रही थी।

इस दौरान निर्माणाधीन इमारत के नीचे पहुंचने पर एक लोहे का सरिया बच्ची के ऊपर गिर गया, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के तुरंत बाद बच्ची को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया। उसे आईसीयू में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने निर्माणाधीन इमारत के मालिक और 3 मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया है। मृत बच्ची के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इनमें बीएनएस की धारा 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या निर्माण करने आदि के संबंध में लापरवाही पूर्ण आचरण) और 125 (ए) (मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) शामिल है। इसके साथ ही बीएनएस की धारा 106 (लापरवाही से मौत) भी जोड़ी गई है।

कैसे हुई यह दर्दनाक घटना?

यह भयावह हादसा जगतपुरी एक्सटेंशन की गली नंबर-4 में रविवार सुबह हुआ। जानकारी के मुताबिक, 5 साल की बच्ची आंशी श्रीवास्तव दुर्गा मंदिर से घर लौट रही थी। वह निर्माणाधीन इमारत के नीचे से गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक एक लोहे का सरिया ऊपर से गिरा, जो बच्ची के सिर में लगा। बताया जा रहा है कि सरिया बच्ची के सिर के आर-पार हो गया था। उसकी दाहिनी आंख और सिर में गंभीर चोट आई थी। इस भयावह घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सख्त कार्रवाई की मांग

जांच के दौरान पता चला कि चार मंजिला इमारत की छत पर पानी की टंकी के लिए लोहे की सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस दौरान सरिया अचानक से नीचे गिर गया, जो सीधे बच्ची के सिर में जा लगा। इसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा निर्माणाधीन इमारत का काम भी रोक दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story