Delhi Traffic: भजनपुरा से सिग्नेचर ब्रिज के बीच गोल चक्कर किया जाएगा खत्म, शास्त्री पार्क से लोनी जाना होगा आसान

Kapil Mishra meeting for khajuri chowk traffic jam
X

कपिल मिश्रा ने खजूर चौक के ट्रैफिक जाम के लिए बैठक की।

Delhi Traffic: दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए भजनपुरा से सिग्नेचर ब्रिज के बीच स्थित गोल चक्कर को बंद करने का निर्देश दिया है।

Delhi Traffic: पूर्वी दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। इससे पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होने वाली है। इसके लिए भजनपुरा से सिग्नेचर ब्रिज के बीच स्थित गोल चक्कर को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से शास्त्री पार्क से लोनी और लोनी से शास्त्री पार्क की तरफ आने-जाने में आसानी हो जाएगी।

नई व्यवस्था के जरिए लोनी से आने वाले वाहन सिग्नेचर ब्रिज की तरफ यू-टर्न लेकर जा सकेंगे। वहीं शास्त्री पार्क से आने वाले वाहन यू-टर्न लेकर खजूरी खास और वजीराबाद रोड की कॉलोनियां का आसानी से रुख कर सकेंगे।

दिल्ली सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया। इसकी अध्यक्षता दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने की। कपिल मिश्रा ने निर्देश दिए कि ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए योजना बनाई जाएं। इस दौरान खजूरी चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने पर बातचीत की गई। बैठक में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए चार विकल्पों पर चर्चा हुई।

इनमें से एक विकल्प ट्रैफिक सिग्नल लगाना था लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने इस पर सहमति नहीं जताई। अंतत: गोल चक्कर को बंद कर यू-टर्न से वाहनों की आवाजाही पर सहमति बनी। मंत्री ने बैठक में अधिकारियों से बातचीत करने के बाद भजनपुरा से सिग्नेचर ब्रिज के बीच स्थित गोल चक्कर को बंद करने का फैसला लिया।

विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों को यातायात जाम से राहत दिलाना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए दिल्ली सरकार के सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करना होगा। बैठक में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली का एक प्रमुख ट्रैफिक जंक्शन है खजूरी चौक, जहां रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं। गोल चक्कर के कारण यहां पर बार-बार जाम लगने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे वाहन चालकों को बेहद परेशानी होती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story