Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज सजेगा संगीत का मंच, रात 12 बजे तक इन रास्तों पर न जाएं

नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के मुख्य एरेना (जिम्नास्टिक) में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन जाएगा। इस दौरान कई सड़कों पर जाम लगने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर वाहन चालकों को सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि यह कॉन्सर्ट शुक्रवार दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इस दौरान स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। यह डायवर्जन दोपहर 1 बजे से रात 12 बजे तक लागू रहेगा।
इस दौरान आईपी मार्ग, विकास मार्ग और रिंग रोड (राजघाट-आईपी डिपो) पर न जाएं। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया कि रात 12 बजे तक आईपी मार्ग, विकास मार्ग पर भारी वाहन और बसों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी। नीचे देखें पूरी एडवाइजरी...
वाहन चालकों को सलाह
- आईपी मार्ग और विकास मार्ग (एमजीएम रोड) पर किसी भी भारी वाहन और बस को आने की एंट्री की अनुमति नहीं होगी।
- राजघाट से आईपी डिपो तक रिंग रोड पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा
- दोपहर 1 बजे से रात 12 बजे तक आईपी मार्ग (एमजीएम), विकास मार्ग, रिंग रोड (राजघाट से आईपी डिपो तक) पर जाने से बचें।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 11, 2025
In view of the Live Music Concert at Indira Gandhi Indoor Stadium on 12.09.2025 (03:00 PM – 10:00 PM), traffic restrictions/diversions will be in place.
📍 Avoid: IP Marg, Vikas Marg & Ring Road (Rajghat–IP Depot) from 1 PM–12 Midnight
📍 No heavy vehicles &… pic.twitter.com/qkDJxDd19f
ट्रैफिक पुलिस की चेतावनी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में सामान्य वाहन चालकों को भी सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, लाइव कॉन्सर्ट प्रोग्राम के दौरान राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक (दोनों कैरिजवे) रिंग रोड पर गाड़ी पार्क करने की अनुमति नहीं है। अगर कोई वाहन चालक यहां पर गाड़ी पार्क करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्टेडियम में एंट्री के लिए सलाह
इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आने वाले लोग गेट नंबर-7, 8 (वेलोड्रोम रोड), 21, 22, 16 और 18 (एमजीएम रोड) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
