Delhi Air Pollution: वाहन भी फैला रहे वायु प्रदूषण, दिल्ली में इतने लाख लोगों का कटा चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालान अभियान तेज किया।
दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के प्रयासों में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर तेजी से शिकंजा कस रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 4 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर के बीच 46981 वाहनों के चालान किए गए हैं। मतलब यह है कि रोजाना 2469 वाहनों के चालान किए गए हैं। अधिकारियों की मानें तो सोशल मीडिया अकाउंट पर भी वाहन चालकों को भी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) की पाबंदियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में चल रहा है। ऐसे में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर कई वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि 4 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच 46981 वाहनों के चालान किए गए। वहीं जांच में यह भी पाया कि वाहनों पर मलबा और निर्माण सामग्री को ढोया जा रहा था ग्रैप लागू होने के बाद तय नियमों के तहत मलबा या निर्माण सामग्री को बिना ढके ढोया नहीं जा सकता, लेकिन कई वाहन चालक इस आदेश की अनदेखी कर रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे 204 वाहनों के चालान किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना ढककर सामान ढोने पर 20 हजार तक का जुर्माना लग सकता है।
पीयूसी न होने पर इतने वाहनों का चालान
अधिकारियों ने बताया कि वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) के बिना वाहन चलाने पर 4.87 लाख से ज़्यादा वाहन चालकों पर जुर्माना किया गया। 2024 में इसी अवधि के दौरान यह संख्या 3.78 लाख थी। पिछले साल की तुलना में इस साल पीयूसी के बिना वाहन चलाने के मामलों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता के 'खराब से गंभीर' श्रेणी में बने रहने के कारण यह अभियान तेज किया गया है।
दिल्ली की हवा अभी भी जहरीली
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार आया है, लेकिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अभी भी खराब श्रेणी में बनी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज आईटीओ के पास एकयूआई 287, कर्तव्य पथ के पास 230, आनंद विहार में 262, बुराड़ी में 272, द्वारका में 288, जहांगिरपुरी में 280, चांदनी चौक में 194 और दिल्ली एयरपोर्ट के पास एक्यूआई 240 रहा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
