Delhi Traffic Police: हेलमेट न पहनने के कारण रोका, तो कर दी पिटाई और फाड़ दी वर्दी

दो लड़कों ने दिल्ली पुलिसकर्मी को पीटा।
Delhi Traffic Police: दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव इलाके में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सामने से आ रही एक स्कूटी को रोका। स्कूटी पर दो लड़के बैठे हुए थे, जिन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा था। लड़के रुक गए, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उनसे लाइसेंस दिखाने को कहा। इससे लड़के आक्रामक हो गए और बहस करने लगे। इसके बाद लड़कों ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की। इसके बाद उन्होंने फोन कर कुछ और दोस्तों को बुला लिया।
कुछ देर बाद वहां पर तीन-चार और लड़के आ गए। उन लोगों ने यातायात पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं एक कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी। पीड़ित ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मौर्या एन्क्लेव थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने कई संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के पीतमपुरा निवासी मोहित और परवीन है।
बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र परीचौक में तेज रफ्तार बस चालक ने यातायात पुलिसकर्मी पर बस चढ़ाने की कोशिश की थी। हालांकि पास में खड़े दूसरे पुलिसकर्मी ने हाथ खींचकर उसकी जान बचा ली। ये घटना 15 मई को घटित हुई थी। इस मामले में आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी की पहचान बुलंदशहर थाना अगौता के गांव लोहगरा निवासी आसिम के रूप में हुई।
वहीं पीड़ित की पहचान अमित लाटियान के रूप में हुई, जो यातायात विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर परीचौक के पास सवारियों को बैठाने के लिए अस्थायी तरीके से खड़ी बसों का चालान कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस उनकी तरफ आई और उसने अमित पर बस चढ़ाने की कोशिश की थी। हालांकि उनके साथी ने जान बचा ली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
