Traffic Advisory: दिल्ली में सोमवार को इन रास्तों पर रहेगा भारी जाम, बाहर जाने से पहले पढ़ें एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory today monday 7 july 2025
X

दिल्ली में सोमवार को इन रास्तों पर मिल सकता है जाम। 

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में सोमवार को कई रास्तों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिल सकता है। इसके लिए ट्र्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। पढ़ें एडवाइजरी...

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के महरौली में भाटी माइंस स्थित गुरुजी आश्रम में सोमवार को एक धार्मिक सभा का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसकी वजह से आयोजन स्थल के आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक की समस्या हो सकती है। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। इसके तहत सोमवार की सुबह से रात तक कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार के लिए ए़डवाइरी जारी की है। इसमें बताया गया कि सोमवार यानी 7 जुलाई को सुबह 7 बजे से बड़ी धार्मिक सभा में VIP और गणमान्य व्यक्तियों सहित श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस आयोजन में 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।

ये रोड रहेंगे प्रभावित

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, भाटी माइंस रोड और SSN मार्ग पर सोमवार को सुबह 3 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इसके अलावा कई रोड प्रभावित हो सकते हैं, जहां पर भारी जाम लग सकता है। इनमें भाटी माइंस रोड, SSN मार्ग, मंडी रोड, एमजी रोड और अणुव्रत मार्ग शामिल है। इस दौरान दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा, एम्बुलेंस और समेत इमरजेंसी वाहनों को प्रतिबंधित सड़कों पर जाने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, इन वाहनों को देरी से बचने के लिए SSN मार्ग और 100 फुटा रोड से बचने की सलाह दी गई है।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने के सुझाव दिए गए हैं। दिल्ली के महरौली, साकेत और AIIMS की तरफ से MG रोड के रास्ते से होते हुए गुरुग्राम की ओर जाने वाले वाहन चालक अरबिंदो मार्ग से आउटर रिंग रोड और फिर NH-48 के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

जनता के लिए सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जनता को कुछ सलाह दी गई है, जिसमें कहा गया कि रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और अस्पताल जाने का प्लान पहले से ही बना लें।

  • सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच इन प्रभावित रास्तों से दूर रहें।
  • सफर के लिए ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।
  • ट्रैफिक पुलिस के निर्देश और ट्रैफिक साइन का पालन करें।
  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर नजर रखें, जिससे आपके रियल टाइम अपडेट मिल सके।

ट्रैफिक पुलिस की अपील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलने से पहले इसे ध्यान में रखते हुए अपनी सफर की तैयारी करें। साथ ही वाहन चालकों से अनुरोध किया गया कि संयम बनाए रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story