Traffic Police Advisory: दिवाली पर रूट डायवर्ट, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory
X

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

Traffic Police Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रूट डायवर्जन के बारे में बताया गया है।

Traffic Police Advisory: दिवाली के मौके पर दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर महाजाम की स्थिति है। हर जगह पर जाम देखने को मिल रहा है और सड़कों पर गाड़ियां कीड़े की तरह रेंगती नजर आ रही हैं। दिवाली की शॉपिंग के लिए लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को रूट डायवर्जन का पालन करने और डायवर्ट रूटों से आवाजाही करने की सलाह दी है।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोग जाम में न फंसें और यातायात सही से चलता रहे। साथ ही लोगों की शॉपिंग हो जाए और उनकी खरीदारी भी आसान हो जाए। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, दिवाली पर चांदनी चौक, दरियागंज और पुरानी दिल्ली के बाजारों में ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। ये डायवर्जन 21 अक्टूबर तक दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा।

इसके अलावा नेताजी सुभाष मार्ग के टी-पॉइंट पर भी रूट डायवर्ट रहेगा। इस रूट पर बसों और कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। साथ ही शांति वन चौक, दिल्ली गेट और GPO चौक पर भी डायवर्जन रहेगा। वहीं छत्ता रेल चौक से आगे ई-रिक्शा, साइकिल रिक्शा और ऑटो नहीं जा पाएंगे। वहीं परेड ग्राउंड, ओमेक्स मॉल, दंगल मैदान, ASI पार्किंग के सड़क किनारे पार्किंग नहीं की जा सकेगी।

एडवाइजरी के अनुसार, नेताजी सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। दरियागंज की तरफ से आने वाली DTC बसों और कमर्शियल वाहनों को सुभाष मार्ग पर टी-पॉइंट से शांति वन की तरफ मोड़ा जाएगा। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले और लोथियन रोड से आने वाले वाहनों को छत्ता रेल से सलीमगढ़ बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से निषाद राज मार्ग पर परेड ग्राउंड पार्किंग और ASI पार्किंग स्थलों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। वहीं पैदल चलने वाले यात्रियों को फुटपाथ और क्रॉसिंग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। साथ ही लोगों से ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story