NH-48 पर सफर करने वाले सावधान!: कुछ हफ्तों के लिए रूट डायवर्ट, एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 3 जाम प्वाइंट

Delhi Traffic Police Advisory
X
दिल्ली में आज इन मार्गों पर दिनभर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने NH-48 पर रूट डायवर्जन के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके कारण दिल्ली-गुड़गांव और द्वारका के बीच सफर करने वाले लोगों को कुछ हफ्ते परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Delhi Traffic Police Advisory: NH-48 हाईवे से दिल्ली-गुड़गांव और द्वारका के बीच सफर करने वालों लोगों के लिए परेशानी भरी खबर है। लोगों को कुछ हफ्ते तक रूट डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि आने-जाने के सामान्य रास्ते को बंद कर दिया गया है। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि निर्माण कार्य के चलते हाईवे पर आने-जाने के सामान्य रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इसके कारण जाम की स्थिति बनी हुई है।

बनाए गए एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स

जाम की स्थिति से निपटने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए एनएच 48 के साथ-साथ सर्विस रोड पर नए एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स बनाए गए हैं, जिसकी मदद से यात्री सहूलियत के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर एक साथ कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। महरौली-महिपालपुर रोड पर मेट्रो निर्माण किया जा रहा है। द्वारका से एयरपोर्ट तक के रास्तों पर सुरंग बनाने का काम हो रहा है। ये सुरंगें द्वारका से एनएच 48, बिजवासन से एनएच 48, द्वारका से गुड़गांव (दोनों तरफ) और गुड़गांव से एयरपोर्ट (दोनों तरफ) के लिए बनाई जा रही हैं।

NHAI ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को दिए थे ये निर्देश

बता दें कि फरवरी के महीने में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दिल्ली यातायात पुलिस से एनएच 48 से एंट्री और एग्जिट के लिए नए रास्ते तैयार करने के निर्देश दिए थे। साथ ही जब तक परियोजनाओं का काम पूरा नहीं होता, तब तक ये रूट डायवर्जन रहेगा।

इन तीन पॉइंट्स पर लगता है जाम

इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर तीन प्रमुख जाम प्वाइंट हैं। जो रेडिसन ब्लू प्लाजा होटल के आसपास, महिपालपुर चौक और टेल्को टी-प्वाइंट के पास हैं। इस परियोजना के पूरा होने से इन जगहों पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।

ये रूट किए गए डायवर्ट

  • बता दें कि एनएच 48 पर शंकर विहार के रास्ते एंट्री करने वालों पर रोक लगा दी गई है। इस रास्ते पर आने वाले ट्रैफिक को साथ के सर्विस रोड पर डायवर्ट किया गया है।
  • एनएच 48 पर होटल लोहियास के पास वाले कट से प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। इसे भी 200 मीटर सर्विस रोड पर डायवर्ट किया गया है।
  • शिव मूर्ति और महिपालपुर के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो कार्यालय के सामने दो नए एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं। इसकी मदद से यात्रियों को एक्सप्रेसवे से जल्दी निकलने का मौका मिल सकेगा और भीड़भाड़ कम हो सकेगी।
  • टेल्को टी-पॉइंट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। टेल्को टी-पॉइंट की मदद से लोग आईजीआई एयरपोर्ट, महरौली, वसंत कुंज और द्वारका से गुड़गांव जाने के लिए बाईपास रोड का इस्तेमाल करके एनएच 48 पर एंट्री करते हैं। इस रास्ते पर सबसे ज्यादा जाम लगता है। अब लोगों को टेल्को टी-पॉइंट के समानांतर सर्विस रोड से आवाजाही करनी होगी।

जून में खुल जाएगा रास्ता

जानकारी के अनुसार, जून के पहले सप्ताह तक द्वारका और IGI एयरपोर्ट, द्वारका से NH-48 पर निर्माणाधीन सुरंग चालू हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद इन रास्तों को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। वहीं उम्मीद है कि साल के अंत तक सभी सुरंगों के खुलने की उम्मीद है और फिर ये रूट पूरी तरह से चालू हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story