Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज इन रास्तों से बचकर निकलें, कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन, देखें रूट

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खबर है। मंगलवार को शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। दरअसल, मंगलवार यानी 4 नवंबर को दिल्ली में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सेंट्रल रेंज क्षेत्र में एक विशाल शोभा यात्रा (नगर कीर्तन) और जूलूस निकाली जाएगी। ये शोभा यात्रा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
इसकी वजह से सेंट्रल रेंज एरिया में सड़कों पर भारी जाम की समस्या देखने को मिल सकती है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें वाहन चालकों को शोभा यात्रा के रूट वाली सड़कों से बचकर निकलने की सलाह दी गई है। नीचे पढ़ें पूरी एडवाइजरी...
ये रहेगा शोभा यात्रा का रूट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में शोभा यात्रा का रूट बताया गया है। यह शोभा यात्रा भाई मति दास चौक, चांदनी चौक से शुरू होगा और फतेहपुरी से होते हुए आगे बढ़ेगा। फिर खारी बावली, नया बाजार चौक, पीली कोठी, पुल मिठाई, आजाद मार्केट, रोशनआरा रोड, घंटा घर चौक, शक्ति नगर चौक और गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब, जीटी करनाल रोड पर समाप्त होगा।
इन रास्तों से बचकर निकलें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक कई सड़कों से बचकर निकलने की सलाह दी है। इन सड़कों के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए जाएंगे। इनमें एसपी मुखर्जी रोड, घंटा घर चौक, आजाद मार्केट रोड, रोशनआरा रोड, लाला जगन नाथ मार्ग और पुल मिठाई शामिल हैं।
TRAFFIC ADVISORY
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 3, 2025
In connection with Nagar Kirtan (Shobha Yatra) on the occasion of Prakash Gurpurab of Guru Nanak Dev Ji on 04.11.2025 (Tuesday) from 10:00 AM onwards, heavy footfall is expected, which may affect traffic movement in the Central Range area.
📍ROUTE OF NAGAR… pic.twitter.com/mRtzQpN24t
ट्रैफिक डायवर्जन
बरफखाना चौक - रोशनआरा रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक पर रोक रहेगी। इन वाहनों को रानी झांसी फ्लाईओवर और लाला जगन्नाथ मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा।
घंटाघर चौक - रोशनआरा रोड की ओर जाने वाले वाहनों को लाला जगन्नाथ मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बुलेवार्ड रोड - तीस हजारी से आने वाले वाहनों को रानी झांसी फ्लाईओवर की ओर मोड़ दिया जाएगा।
डीसीएम चौक - ईदगाह रोड से आने वाले वाहनों को रानी झांसी रोड पर बुलेवार्ड रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
कुतुब चौक - ट्रैफिक को महाराजा अग्रसेन मार्ग पर बारा टूटी चौक की ओर मोड़ दिया जाएगा। हालांकि नियंत्रित यातायात को पुल मिठाई की ओर जाने की अनुमति होगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे सभी एडवाइजरी का पालन करें। प्रभावित मार्गों से बचकर निकलें, जिससे उन्हें यात्रा में देरी न हो। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो या बस का इस्तेमाल करें, जिससे सड़कों पर भीड़भाड़ कम हो।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
