Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज मनोज मुंतशिर का होगा कार्यक्रम, इन रास्तों पर जाने से बचें

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में गुरुवार शाम को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर डायवर्जन लागू रहेगा। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कहा गया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में मनोज मुंतशिर शुक्ला का 'मेरा देश पहले' कार्यक्रम होने जा रहा है। यह कार्यक्रम स्टेडियम के केडी जाधव कुश्ती हॉल में आयोजित कराया जाएगा।
यह कार्यक्रम गुरुवार शाम 5 बजे से शुरू होगा। ऐसे में स्टेडियम के आसपास के रास्तों पर भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आई.पी. मार्ग / विकास मार्ग (एमजीएम रोड) पर मार्ग परिवर्तन या प्रतिबंध रहेगा। नीचे पढ़ें पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी...
इन रास्तों पर न जाने की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक कुछ मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी है। इनमें आई.पी. मार्ग (एमजीएम), विकास मार्ग, रिंग रोड (राजघाट से आई.पी. डिपो तक) शामिल हैं। एडवाइजरी में कहा गया कि गुरुवार को राजघाट से आई.पी मार्ग तक भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी।
TRAFFIC ADVISORY
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 17, 2025
In connection with programme “Mera Desh Pahle” at KD Jhadav Wrestling Hall, Indira Gandhi Indoor Stadium on 18.09.2025, Thursday (05:00 PM onwards).
📍 Diversions/restrictions on IP Marg, Vikas Marg & Ring Road (Rajghat–IP Depot) from 4 PM to 10 PM
📍 Parking… pic.twitter.com/ofAaANSEWk
स्टेडियम में एंट्री
वहीं, कार्यक्रम में आने वाले लोगों को भी सलाह दी गई है। दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया कि सचिवालय रोड से आने वाले लोग गेट नंबर-7 और 8 से प्रवेश कर सकते हैं। इसी तरह एमजीएम रोड (रिंग रोड साइड) की ओर से आने वाले लोग गेट नंबर-16, 17 और 18 से एंट्री कर सकते हैं।
वाहन चालकों को चेतावनी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में सामान्य वाहन चालकों को चेतावनी भी दी है। एडवाइजरी के मुताबिक, सिर्फ लेबल लगे वाहनों को स्टेडियम में पार्किंग की अनुमति दी जाएगी। वहीं, कार्यक्रम के समय पर रिंग रोड (राजघाट से आई.पी. फ्लाईओवर, दोनों कैरिजवे) पर किसी भी वाहन को पार्किंग करने की अनुमति नहीं है। अगर कोई वाहन यहां पर पार्किंग हुआ पाया जाता है, तो उसे टो कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
