Traffic Advisory: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस मंदिर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन बातों पर करें गौर

Traffic Advisory for Krishna Janmashtami
X

कृष्ण जन्माष्टमी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी।

Traffic Advisory: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली के बिड़ला मंदिर में भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से खास अपील की है।

Traffic Advisory: 16 अगस्त को पूरे देश में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली के लक्ष्मी नारायण मंदिर यानी बिड़ला मंदिर में दर्शन के लिए भारी तादाद में श्रद्धालु आते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। इसके लिए बिड़ला मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था और लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

इस दौरान पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल, एंट्री और एग्जिट गेट पर नियंत्रित संख्या में और क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधों के साथ अन्य व्यवस्थाओं की घोषणा की है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया है कि मुख्य मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को केवल मंदिर मार्ग से ही एंट्री की इजाजत होगी, जहां काली बाड़ी मार्ग या पेशवा रोड से प्रवेश किया जा सकता है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने यह भी बताया है कि गीता भवन और वाटिका में प्रवेश केवल मंदिर के मुख्य द्वार से ही होगा। समारोह के दौरान अन्य सभी द्वारों को बंद रखा जाएगा।

पुलिस एडवाइजरी में बताया गया है मंदिर परिसर के अंदर आने वाले श्रद्धालुओं को परंपरा के अनुसार जूते उतार कर ही मंदिर में एंट्री करने की अनुमति मिलेगी। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने काली बाड़ी मार्ग के पास और पेशवा रोड स्थित हिंदू महासभा कार्यालय के पास जूते जमा करने की व्यवस्था की है। साथ ही मंदिर परिसर के अंदर हैंडबैग, ब्रीफकेस, पार्सल, खाने के पैकेट, मोबाइल फोन, कैमरा, बेल्ट और अन्य बैटरी से चलने वाले उपकरण आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

एडवाइजरी में बताया गया है कि मंदिर आने वाले भक्तों को मुख्य द्वार पर लगे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर पर सुरक्षा जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। इस दौरान पुलिस ने यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मियों का पूरा सहयोग करें। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि मंदिर मार्ग पर पंचकुइयां रोड, कालीबाड़ी मार्ग पर पार्क स्ट्रीट, उद्यान मार्ग और पेशवा रोड के बीच किसी भी तरह के वाहन यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story