IPL Match के कारण दिल्ली के ये रास्ते बंद: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
X
Delhi Traffic Police: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL मैच खेला जाने वाला है। इसके कारण स्टेडियम के आसपास के इलाकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

Delhi Traffic Police: रविवार को दिल्ली में IPL मैच होने वाला है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। 25 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ऐसे में अरुण जेटली स्टेडियम और इसके आसपास के रास्तों पर भारी ट्रैफिक रहने का अनुमान है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

शाम 5.30 बजे से रात 12 बजे तक मिलेगा जाम

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन के बारे में जानकारी दी गई है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास की सड़कों और रास्तों पर शाम 5:30 बजे से रात 12 बजे तक भारी ट्रैफिक देखने को मिल सकता है।

इन रास्तों पर रहेगी जाम की स्थिति

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आईपीएल मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास जवाहर लाल नेहरू मार्ग, असफ अली रोड और BSZ मार्ग जैसे रास्तों पर ज्यादा जाम लगने की स्थिति देखने को मिल सकती है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इस बारे में भी जानकारी दी गई कि मैच के दौरान राजघाट पॉवर हाउस रोड, माता सुंदरी रोड और वेलोड्रोम रोड पर पार्किंग सेवा फ्री रहेगी। इन पार्किंग स्टेशन से स्टेडियम तक शटल सेवा भी उपलब्ध रहेगी। शटल सेवाएं मैच शुरू होने से 2 घंटे पहले शुरू होगी और मैच खत्म होने के 1 घंटे तक चलेंगी।

यहां वाहन पार्क कराने पर होंगे टो

बहादुर शाह जफर मार्ग से जवाहर लाल नेहरू मार्ग और राजघाट से आईपी फ्लाईओवर की रिंग रोड तक किसी प्रकार का वाहन पार्क नहीं किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति नियम तोड़ता है, तो उन गाड़ियों को क्रेन से हटा दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन रास्तों से बचने की सलाह

  • ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया है कि बहादुर शाह जफर मार्ग और जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर शाम 5.30 बजे से रात 12 बजे तक डायवर्जन किया गया है।
  • वहीं दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग के बीच और गुरू नानक चौक से असफ अली रोड तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। जवाहरलाल नेहरू मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग पर दोनों ओर कैरिजवे बंद रहेंगे।
  • तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट मार्ग तक बी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story