Delhi Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन वाहनों की एंट्री बंद

Delhi Traffic Police Advisory
X

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किले और इसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लाल किले के आसपास के इलाके में भारी और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

Delhi Traffic Advisory: 15 अगस्त को देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। हर तरफ आजादी का जश्न होगा। वहीं दिल्ली के लाल किले के लाहौरी गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहराएंगे। इसके लिए लाल किले पर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। साथ ही लाल किले और इसके आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी दिल्ली की सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही के लिए कई प्रतिबंध लगा दिए हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए गुरुवार, 14 अगस्त रात 10 बजे के बाद दिल्ली में व्यावसायिक वाहनों की एंट्री बंद करने की घोषणा की है। पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि लाल किले पर व्यवस्था पूरी होने तक प्रतिबंध लागू रहेगा। राजघाट की तरफ जाने वाले रिंग रोड पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। लाल किले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजघाट की तरफ जाने वाले रिंग रोड पर केवल वीआईपी पास वालों को ही एंट्री मिलेगी।

बता दें कि पिछले हफ्ते स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस दौरान लाल किले पर सुरक्षा की बहुस्तरीय व्यवस्था, ड्रोन रोधी सिस्टम और चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक पर चर्चा की गई। साथ ही दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। लाल किला और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए।

वहीं लाल किले के साथ ही दिल्ली के पॉश इलाकों, रिहायशी इलाकों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे अगर अपने आसपास किसी संदिग्ध इंसान या वस्तु देखें, तो पुलिस को इसकी सूचना दें। दिल्ली मेट्रो में भी जगह-जगह पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही जांच भी कड़ी कर दी गई है। इसके कारण लोगों को भीड़भाड़ और लंबी लाइनों का सामना भी करना पड़ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story