Delhi Traffic: दिल्लीवासियों को ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा, निजामुद्दीन-जंगपुरा में होगा ये काम

दिल्लीवासियों को ट्रैफिक से मिलेगी राहत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Traffic: दिल्लीवासियों को ट्रैफिक मुक्त करने के लिए ट्रांजिट ओरिएंटेड डिवेलपमेंट (TOD) द्वारा योजना बनाई गई है। TOD का उद्देश्य राजधानी को ट्रैफिक मुक्त करना और लोगों को किफायती घर उपलब्ध करवाना है। TOD को इस तरह तैयार किया जाता है कि लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दूर न जाना पड़े और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उन्हें घर के पास ही मिल जाए। ऐसे में TOD ने दिल्ली के निजामुद्दीन और जंगपुरा के लिए योजना बनाई है।
TOD क्या है ?
ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट एक ऐसा शहरी विकास मॉडल है, जिसमें घर, ऑफिस, बाजार और पार्क जैसी सारी सुविधाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी मेट्रो या बस स्टेशन के आसपास ही बनाई जाती है। इस मॉडल का उद्देश्य लोगों की गाड़ियों पर निर्भरता को कम करने के साथ-साथ ट्रैवल टाइम और पॉल्यूशन कम करना होता है।
जंगपुरा के लिए DDA ने मांगा सुझाव
DDA ने जंगपुरा RRTS स्टेशन के लिए इन्फ्ल्यूएंस जोन प्लान (IZP) पर लोगों के सुझाव और आत्तियां मांगी है। यूटीपेक (यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर (प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग) सेंटर) की निगरानी में इन योजनाओं को तैयार किया गया है। जिन्हें हाई पावर कमिटी में भी रखा जा चुका है। DDA का कहना है कि 13 दिसंबर तक डीडीए की वेबसाइट पर ई-मेल के माध्यम से सुझाव और आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। सुझाव और आपत्तियां दर्ज करते वक्त लोगों को अपना पूरा नाम, पता और फोन नंबर भी देना पड़ेगा।
निज़ामुद्दीन के लिए क्या योजना है ?
दिल्ली के निज़ामुद्दीन/सराय काले खां के (बिरसा मुंडा चौक) पर NCERTC को साइकल और वॉकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा RRTS स्टेशन पर मल्टी मॉडल इंटिग्रेशन के प्रपोजल के साथ पार्किंग मैनेजमेंट की सुविधा भी की जाएगी।
जंगपुरा के लिए इन्फ्यूएंस जोन प्लान
TOD के तहत जंगपुरा आरआरटीएस स्टेशन के लिए इन्फ्यूएंस जोन प्लान तैयार किया गया है। प्लान में बताया गया है कि जंगपुरा आरआरटीएस स्टेशन 3 तरफ से रेलवे लाइन से घिरा हुआ है। रिंग रोड से यहां सीधी कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है। इस साइट को 18 मीटर एलिवेटेड रोड के माध्यम से रिंग रोड से कनेक्ट किया जा सकता है।
इसके अलावा मथुरा रोड से भी 18 मीटर का अंडरपास प्रस्तावित है। यह भी कहा गया है कि रिंग रेल का इस्तेमाल इंट्रा सिटी मोबिलिटी के लिए किया जा सकता है। मौजूदा समय रेलवे माल की ढुलाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
