Delhi Traffic News: दिल्ली में बढ़ी कांवड़ियों की भीड़, ये मुख्य रास्ते रहेंगे बंद

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में कांवड़ियों की भीड़ ज्यादा बढ़ने लगी है। इसकी वजह से दिल्ली में कांवड़ रूट के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। इसके मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि युधिष्ठिर सेतु और बुलेवार्ड रोड पर कांवड़ियों और डाक कांवड़ियों की आवाजाही बढ़ने वाली है। मंगलवार को यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने वाली है।
इसकी वजह से रिंग रोड, विशेष रूप से महात्मा गांधी मार्ग, युधिष्ठिर सेतु और बुलेवार्ड रोड भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है। ऐसे में मंगलवार को सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इस दौरान दिल्ली के कई मुख्य मार्ग बंद रहेंगे।
ये रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, कई मुख्य रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
युधिष्ठिर सेतु: तीस हजारी से शाहदरा जाने वाले रोड पर बस और कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
बुलेवार्ड रोड: ISBT कश्मीरी गेट से तीस हजारी की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
लोथियन रोड: GPO चौक से ISBT कश्मीरी गेट तक कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
ट्रैफिक किया गया डायवर्ट
ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता को जाम में फंसने से बचाने के लिए यातायात डायवर्ट किया है। पुलिस ने कुछ मुख्य डावर्जन प्वाइंट बनाए हैं। इनमें बुलेवार्ड रोड पर कश्मीरी गेट मेट्रो गेट संख्या 5, युधिष्ठिर सेतु के ऊपर की ओर, रिंग रोड पर ISBT कश्मीरी गेट के आउट गेट और जीपीओ चौक शामिल हैं।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 22, 2025
There will be increased movement of Kanwarias & Dak Kanwar on Yudhister Setu & Boulevard Road. Additionally, a large number of devotees are expected to visit Hanuman Mandir, Yamuna Bazar, on Tuesday, 22nd July 2025. Additionally, As a result, traffic congestion…
जाम से बचने के रास्ते
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग बताए गए हैं। इसके मुताबिक, हनुमान मंदिर की ओर से रिंग रोड (एमजीएम) होते हुए आने वाले और तीस हजारी की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहनों को ISBT कश्मीरी गेट के आउट गेट से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन रिंग रोड से होते हुए यमुना मार्ग- राज निवास मार्ग- राजपुर रोड- डॉ. कर्णवाल रोड की ओर से जाते हुए बर्फ खाना चौक पहुंचकर आगे बढ़ेंगे।
इसके अलावा तीस हजारी की ओर से आने वाले और युधिष्ठिर सेतु की ओर जाने वाली बसों और कमर्शियल वाहनों को कश्मीरी गेट मेट्रो गेट नंबर-5 से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन रिंग रोड होते हुए मठ से यू-टर्न- लेकर हनुमान मंदिर- आउटर रिंग रोड- अक्षरधाम मंदिर- NH-24 की ओर से आगे बढ़ाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इन रास्तों पर जाने से बचें।
