Delhi Traffic Advisory: दिल्ली की इन सड़कों से 3 दिन रहें दूर, मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक प्रभावित

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली के किशनगंज/आजाद मार्केट में रेलवे अंडरपास (आरयूबी) पर मरम्मत का काम किया जा रहा है। ऐसे में राम बाग रोड/वीर बंदा बैरागी मार्ग पर 21 से 23 नवंबर तक ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि वाहनों की सुचारू रूप से आवाजाही सुनिश्चित करने और यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए भारी वाहनों और डीटीसी बसों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है।
हालांकि छोटे और हल्के वाहनों को जाने की अनुमति होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी कि इस दौरान प्रभावित सड़कों से बचकर निकलें, जिससे यात्रा में कोई असुविधा न हो। नीचे पढ़ें पूरी एडवाइजरी...
इन जगहों पर रहेगा डायवर्जन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ जगहों पर डायवर्जन लागू किए हैं। एडवाइजरी में कहा गया कि ये रूट डायवर्जन सिर्फ भारी वाहनों और डीटीसी बसों के लिए हैं।
- शास्त्री नगर से डायवर्जन - आजाद मार्केट अंडरपास: शास्त्री नगर से आजाद मार्केट अंडरपास की ओर आने वाले ट्रैफिक को इन स्थानों से डायवर्ट किया जाएगा। केडी चौक (शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन चौक) - वीर बंदा बैरागी मार्ग - स्वामी नारायण मार्ग - कमल टी-प्वाइंट - न्यू रोहतक रोड - रानी झांसी रोड आजाद मार्केट चौक की ओर बाएं मुड़ें।
- वाई-प्वाइंट किशनगंज से डायवर्जन: वाई-प्वाइंट किशनगंज से आने वाले वाहनों को इस तरह डायवर्ट किया जाएगा। ओल्ड रोहतक रोड - स्वामी नारायण मार्ग - कमल टी-प्वाइंट - न्यू रोहतक रोड - रानी झांसी रोड की ओर बाएं मुड़ें - आजाद मार्केट चौक।
TRAFFIC ADVISORY
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 21, 2025
In connection with the repair work at Railway Underpass (RUB) Kishan Ganj / Azad Market on Ram Bagh Road / Veer Banda Bairagi Marg from 21.11.2025 to 23.11.2025, traffic restrictions and diversions will be in place to ensure smooth movement.
📍LOCATION &… pic.twitter.com/3xJr8TFbpr
आम जनता के लिए सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे वाई-पॉइंट किशनगंज से आजाद मार्केट चौक की ओर जाते समय आजाद मार्केट रेलवे अंडरपास का इस्तेमाल करने से बचें। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन पॉइंट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि वाहन चालक केडी चौक और वाई-पॉइंट किशन गंज होते हुए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
