Delhi Traffic Advisory: पालम रेलवे क्रॉसिंग कब तक रहेगी बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Delhi Traffic Advisory
X

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पालम रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहे कार्य को लेकर नई अपडेट दी है। जानिये पालम रेलवे क्रॉसिंग के खुलने से लेकर वैकल्पिक मार्गों तक की तमाम अपडेट्स...

Delhi Traffic Police Advisory: राजधानी दिल्ली का पालम रेलवे क्रॉसिंग अगले 3 महीने तक बंद कर दिया गया है। यह क्रॉसिंग 3 नवंबर से ही बंद किया गया है। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपडेट जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि निर्माण कार्य के चलते 3 नवंबर से 3 महीने के लिए पालम रेलवे क्रॉसिंग से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

इस अवधि के दौरान आसपास के इलाकों में ट्रैफिक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। नीचे पढ़ें पूरी एडवाइजरी...

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

  • द्वारका की ओर से दिल्ली कैंट/धौला कुआं की ओर आने वाले वाहनों को पालम-द्वारका फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
  • मंगलापुरी की ओर से दिल्ली कैंट/धौला कुआं की ओर आने वाले यातायात को परशुराम चौक और पालम फ्लाईओवर होते हुए जाने को कहा गया है।
  • पालम कॉलोनी की ओर से आने वाले वाहन परशुराम चौक/मंगलापुरी/भगत चंद्र अस्पताल चौक होते हुए पालम फ्लाईओवर रोड की ओर जाने वाले वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
  • भारी वाहनों को पालम क्षेत्र से बचने और आगे की यात्रा के लिए रिंग रोड/एनएच-48 का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

आम जनता के लिए सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ये रूट डायवर्जन 3 नवंबर से तीन महीनों के लिए लागू रहेंगे। एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील है कि अगर संभव हो, तो प्रभावित मार्गों से बचें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। साथ ही पुलिस ने यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story