Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में कल 'फिट इंडिया साइकिल रैली' का आयोजन, इन रास्तों पर जाने से बचें

Delhi Traffic Advisory
X

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को 'फिट इंडिया साइकिल रैली' के आयोजन के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान बनाया है। इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में रविवार (10 अगस्त) को जवाहर लाल नेहरू यानी जेएलएन स्टेडियम के पास ट्रैफिक जाम लगने की संभावना है। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें वाहन चालकों को जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर जारी एडवाइजरी में कहा गया कि 10 अगस्त यानी रविवार को जेएलएन स्टेडियम में 'फिट इंडिया साइकिल रैली' का आयोजन किया जाएगा, जिसके कारण स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर जाम लगने की संभावना है। इस आयोजन के चलते ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। नीचे पढ़ें एडवाइजरी...

क्या है ट्रैफिक डायवर्जन प्लान?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया कि रविवार को बी.पी. मार्ग, सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड और आसपास के इलाकों में जाने से बचें। एडवाइजरी में ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट्स बताए गए।

  • सेवा नगर रेड लाइट: जोरबाग, सेवा नगर, सेकंड एवेन्यू और आईएनए की ओर से आने वाले ट्रैफिक को त्यागराज स्टेडियम, फोर्थ एवेन्यू रोड और खन्ना मार्केट रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • मेहर चंद मार्केट: यहां पर भारी वाहनों की आवाजाही को कंट्रोल किया जाएगा। साथ ही मेहर चंद मार्केट और लोधी कॉलोनी से आने वाले भारी वाहनों को फोर्थ एवेन्यू रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।
  • लाला लाजपत राय मार्ग पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड कट: लाला लाजपत राय मार्ग पर मूलचंद से सीजीओ कॉम्प्लेक्स की ओर बाएं मुड़ने वाले वाहनों को सीजीओ कॉम्प्लेक्स रेड लाइट पर बाएं मुड़ने की अनुमति नहीं होगी। उन वाहन चालकों को लाला लाजपत राय मार्ग पर सीधे आगे बढ़ने की सलाह दी गई है।
  • अटल ऊर्जा भवन भवन रेड लाइट: लोधी रोड से प्रगति विहार रेड लाइट की ओर जाने वाले वाहनों को अटल ऊर्जा भवन रेड लाइट पर यू-टर्न लेकर लोधी रोड पर वापस लौटा दिया जाएगा।

इन रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, रविवार (10 अगस्त) को ट्रैफिक को रोकने के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक जेएलएन स्टेडियम रेड लाइट से पूरे बी.पी. मार्ग तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को बी.पी. मार्ग और सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड सहित जेएलएन स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम या प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि 10 अगस्त को बी.पी. मार्ग, सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड और जेएलएन स्टेडियम के आसपास के इलाकों में जाने से बचें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story