Traffic Advisory: दिल्ली के इस रोड पर 18 दिन तक रहेगा भारी ट्रैफिक, किन रास्तों का करें इस्तेमाल?
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के झांसी रोड पर इस पूरे महीने भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी है। एडवाइजरी में कहा गया कि 14 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक झांसी रोड पर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक ट्रैफिक जाम की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने इसकी वजह झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि समारोह और ईदगाह गोलचक्कर पर सड़क मरम्मत का कार्य बताया है। एडवाइजरी में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे रानी झांसी रोड से यात्रा करना से बचें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को फैज रोड, न्यू रोहतक रोड, पंचकुइयां रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
क्या है वजह?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि समारोह की तैयारियां चल रही हैं। इसके अलावा ईदगाह गोलचक्कर पर सड़क की मरम्मत का काम हो रहा है। ऐसे में रानी झांसी रोड पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहेगा, जिससे ट्रैफिक जाम की संभावना है। इसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों की इस्तेमाल करने की सलाह दी है, जिससे उन्हें सफर में दिक्कत न हो।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रानी झांसी रोड पर यात्रा करने से बचें। इसकी बजाय यात्री फैज रोड, न्यू रोहतक रोड, पंचकुइयां रोड जैसे अन्य वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे उन्हें जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 14, 2025
In connection with Navratri celebrations at Jhandewalan Temple and road repair work at Eidgah Roundabout, traffic on Rani Jhansi Road is expected to be heavy from 14/09/2025 to 02/10/2025, between 7:00 AM and 11:00 PM.
Commuters are advised to avoid Rani Jhansi… pic.twitter.com/DehW2zxPAK
ट्रैफिक डायवर्जन
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया कि रानी झांसी रोड पर सीधे यात्रा करने से बचें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे पहले से ही अपनी यात्रा की योजना बना लें। पुलिस ने बताया कि डायवर्जन वाली जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जो यात्रियों को सही रास्तों पर जाने की सलाह देंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
