Delhi Traffic: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये एडवाइजरी, वरना जाम में बुरे फंसेंगे

Delhi Traffic Advisory
X

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में कांवड़ यात्रा के कड़ी व्यवस्था के बीच 21 से 23 जुलाई तक कई रास्तों को बंद किया गया है। पढ़ें पूरी एडवाइजरी...

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में कांवड़ियों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर पूरे शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि भारी कांवड़ यात्रा के कारण आगरा कैनाल रोड का कालिंदी कुंज से फरीदाबाद जाने वाला रास्ता 21 से 23 जुलाई तक बंद रहेगा। इसी तरह कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर से जाने वाला आधे कैरिजवे भी को बंद किया गया है।

नोएडा से दिल्ली जाने के लिए वाहन चालकों को DND फ्लाईवे और आश्रम रूट का इस्तेमाल करने को कहा गया है। वहीं, फरीदाबाद से नोएडा जाने के लिए वाहन चालक मथुरा रोड, बदरपुर, आश्रम और डीएनडी फ्लाईवे होते हुए पहुंच सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके बताया कि 21 से 23 जुलाई कई सड़कों बंद कर किया जाएगा।

ये सड़कें रहेंगी बंद

  • अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा तक जीटी रोड
  • सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर
  • आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर
  • जीटी रोड से विवेक विहार अंडरपास
  • स्वामी दयानंद रोड से केशव चौक तक (GT रोड की ओर)
  • पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया कि वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर जाने के लिए, रोड नंबर-56 की ओर जाने वाले अंडरपास का उपयोग करें।
  • आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर जाने के लिए, सीमापुरी की ओर जाने वाले अंडरपास का इस्तेमाल करें।
  • जीटी रोड से विवेक विहार जाने के लिए, अप्सरा बॉर्डर मार्ग और फिर रोड नंबर 56 का उपयोग करें।
  • स्वामी दयानंद मार्ग पर यातायात के लिए, विकास मार्ग या NH-9 का उपयोग करें।
  • पुस्ता रोड पर यातायात के लिए, NH-9 या रिंग रोड का उपयोग करें।

ये मुख्य सड़क भी रहेगी बंद

कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के मद्देनजर केशव चौक गोलचक्कर से युधिष्ठिर सेतु, ISBT (बाएं कैरिजवे) तक जीटी रोड तक ट्रैफिक बंद रहेगा। यह डायवर्जन 21 से 23 जुलाई तक लागू रहेगा। SDN मार्ग से ISBT की ओर जाने के लिए वाहन चालक केशव चौक अंडरपास का उपयोग करके मौजपुर की ओर जा सकते हैं। इसके अलावा श्याम चौक से स्वामी दयानंद मार्ग, विकास मार्ग या मास्टर प्लान रोड की ओर यू-टर्न लेकर ISBT तक जा सकते हैं। वहीं, वजीराबाद रोड की ओर जाने के लिए सीलमपुर, टी-पॉइंट से रोड नंबर 66 का इस्तेमाल करें।

इन रास्तों पर जाने से बचें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कांवड़ यात्रा की भारी आवाजाही की वजह से आगरा कैनाल रोड कालिंदी कुंज से फरीदाबाद को 21 से 23 जुलाई तक बंद किया गया है। इस दौरान कालिंदी कुंज-यमुना ब्रिज रोड पर भारी ट्रैफिक जाम लग सकता है। ऐसे में वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि इन रास्तों का इस्तेमाल करने से बचें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story