Traffic Advisory: दिल्ली की सड़कों पर बाढ़ का पानी, कुछ रास्ते बंद, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory for Waterlogging
X

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी।

Traffic Advisory: दिल्ली में यमुना का पानी सड़कों पर पूरी तरह से कब्जा जमा चुका है। ऐसे में सड़कें नजर नहीं आ रही हैं। ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों से बचकर वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

Traffic Advisory: दिल्ली में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर पानी भरा हुआ है। बहुत से इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं बहुत सी जगहों पर सड़कों पर इतना ज्यादा पानी भर गया है कि वहां से न पैदल निकला जा सकता है और न ही वाहन के साथ। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को कई इलाकों को आवागमन के लिए बंद कर दिया है। साथ ही लोगों को उन इलाकों से बचकर जाने की सलाह दी है।

ट्रैफुक पुलिस ने बताया कि वजीराबाद पुल को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक रास्तों से आवाजाही करें। इसके अलावा आउटर रिंग रो, जिसे मजनू का टीला-रिंग रोड बाईपास के नाम से भी जाना जाता है। उससे भी बचने की सलाह दी है।

जानकारी के अनुसार, यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से पुराने वजीराबाद पुल पर सूर घाट के पास नाले के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके कारण ट्रैफिक पुलिस ने वजीराबाद रोड पर पुराने वजीराबाद पुल को बंद कर दिया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे वजीराबाद फ्लाईओवर के नीचे सूर घाट डायवर्जन से होकर गंतव्य तक पहुंचें। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मुकरबा चौक, ISBT और तिमारपुर रोड पर जाने के लिए सिग्नेचर ब्रिज होते हुए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।

  • ट्रैफिक पुलिस ने मुकरबा चौक से सोनिया विहार/खजूरी चौक जाने वाले लोगों को सलाह दी है कि वे मुकरबा चौक से बाहरी रिंग रोड, वजीराबाद फ्लाईओवर, सिग्नेचर ब्रिज, वजीराबाद रोड होते हुए खजूरी चौक पहुंचें।
  • ISBT से सोनिया विहार/खजूरी चौक की तरफ जाने वाले लोग चंदगी राम अखाड़ा से वजीराबाद फ्लाईओवर के नीचे स्लिप रोड, सिग्नेचर ब्रिज, वजीराबाद रोड होते हुए खजूरी चौक पहुंचें।
  • चौधरी फतेह सिंह मार्ग (तिमारपुर रोड) से सोनिया विहार / खजूरी चौक की तरफ जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे चौधरी फतेह सिंह मार्ग से सिग्नेचर ब्रिज की ओर लूप, वजीराबाद रोड होते हुए खजूरी चौक पहुंचें।

वहीं एक अन्य ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि मजनू का टीला से रिंग रोड बाईपास आउटर रिंग रोड पर दोनों कैरिजवे पर जलभराव हो गया है। इसके कारण विकास मार्ग, सलीम गढ़ बाईपास, आउटर रिंग रोड, रोड, राजा राम कोहली मार्ग, बुलेवर्ड और महात्मा गांधी मार्ग पर यातायात प्रभावित है। इसके कारण इन इलाकों से बचने की सलाह दी गई है। उन्हें वैकल्पिक रास्ते इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story